पेरिस, फ्रांस में अधिकारियों ने मलेशिया के लापता एमएच-370 विमान की खोज को नए इलाकों तक ले जाने का फैसला किया है। (Missing of MH-370 airplane)
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मलबे की तलाश अब रियूनियन द्वीप के दक्षिणी हिस्सों में भी की जाएगी।
रियूनियन द्वीप के प्रशासक डोमनिक सोरायन ने एक बयान में कहा, “द्वीप के पूर्वी हिस्से में छह दिन से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन, यहां से कुछ नहीं मिला। ”
बयान में कहा गया है, “काम की कोई भी महत्वपूर्ण चीज नहीं मिलने के बाद अब खोज की जगह में बदलाव किया जा रहा है। अब इसे खासकर द्वीप के दक्षिणी इलाके में शुरू किया जा रहा है। अधिक जोर विमानों के जरिए इलाके पर निगाह डालने और पानी के अंदर की खोज पर होगा। ”
8 मार्च 2014 को मलेशिया का विमान एमएच 370 कुआलालंपुर से बीजिंग जाने के दौरान लापता हो गया था। विमान में 239 लोग सवार थे। अलग-अलग जगहों पर इसके मलबे की तलाश हो रही है। बीते 6 अगस्त को मलेशिया के प्रधानमंत्री ने कहा था कि जानकारों के मुताबिक रियूनियन द्वीप पर एक दुर्घटनाग्रस्त विमान का कुछ हिस्सा मिला है जो एमएच 370 का हो सकता है।
You must be logged in to post a comment Login