वाशिंगटन| अमेरिका के मिसौरी राज्य में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी की खबर है। यह विरोध प्रदर्शन पिछले वर्ष अगस्त महीने में एक श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा एक अश्वेत युवक माइकल ब्राउन की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना की स्मृति में आयोजित किया गया था।(america hindi news) सीएनएन की रपट के अनुसार, सूत्रों ने कहा है कि मिसौरी राज्य के फग्र्युसन शहर के वेस्ट फ्लोरिसेंट एवेन्यू में रविवार देर रात गोलीबारी की वारदात हुई। यह वही जगह है, जहां नौ अगस्त, 2014 को श्वेत पुलिस अधिकारी डारेन विल्सन ने ब्राउन को गोली मारी थी।
गोली चलने की आवाज उस वक्त सुनाई दी जब जब संवाददाता फग्र्युसन के कार्यकारी पुलिस प्रमुख आंद्रे एंडरसन से बातें कर रहे थे।
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस की कम से कम दो कारों को गोलियों का निशाना बनाया गया।
हेलमेट और ढाल से लैस पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया। इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ब्राउन की स्मृति में रविवार को पूरे दिन कार्यक्रम होते रहे। लोगों ने उनकी याद में साढ़े चार मिनट मौन रखा। गोली लगने के बाद इतनी ही देर तक ब्राउन सड़क पर पड़े रहे थे।
You must be logged in to post a comment Login