ल्हासा| चीनी पुलिस के एक आपातकालीन दस्ते को भूस्खलन से प्रभावित हुए राजमार्ग की मरम्मती के लिए नेपाल भेजा गया है। समाचार एसेंजी सिन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि चीन की स्टेट काउंसिल एंड सेंट्रल मिलिट्री कमिशन ने शनिवार को चीन-नेपाल राजमार्ग की मरम्मती के लिए 100 पुलिस अधिकारियों को भेजने का फैसला किया। यह फैसला नेपाल सरकार की तरफ से किए गए अनुरोध के बाद किया गया।
वे नेपाल-चीन सीमा स्थित झाम बंदरगाह के जरिए शनिवार सुबह नेपाल पहुंचे।
चीनी पुलिस ने अप्रैल तथा मई में आए भूकंप के बाद नेपाल में राहत कार्य में भी हिस्सा लिया था।
चीनी सशस्त्र पुलिस यातायात राहत कमांडो के प्रमुख फु लिंग ने कहा इस दस्ते को कठिनाई झेलनी पड़ेगी, क्योंकि कई दिनों से हो रही बारिश के कारण नेपाल के हिस्से वाला राजमार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और बारिश अगले 20 दिनों तक जारी रहने के आसार हैं।
943 किलोमीटर लंबा चीन-नेपाल राजमार्ग तिब्बत की राजधानी ल्हासा को नेपाल की राजधानी काठमांडू से जोड़ता है।
You must be logged in to post a comment Login