इस्लामाबाद| पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गृहमंत्री शुजा खानजादा को हमले में हलाक करने वालों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे। (international hindi news) पंजाब के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह खान ने बुधवार को यह बात कही।
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, राणा सनाउल्लाह ने लाहौर में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अटक जिले में हमला करने वालों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं।”
उन्होंने कहा, “सरकार इस हमले में शामिल रहे लोगों के पकड़े जाने तक चैन की सांस नहीं लेगी।”
उन्होंने कहा कि खानजादा की मौत ने आतंकवाद के सफाए के सरकार के संकल्प को और मजबूत कर दिया है।
अटक स्थित खानजादा के दफ्तर पर 16 अगस्त को बम विस्फोट किया गया था। इसमें खानजादा समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी।
You must be logged in to post a comment Login