रोम| इटली की राजधानी रोम में फ्रांस के दूतावास में भेजे गए एक लेटर बम की जांच शुरू हो गई है। (room latest news) न्यूज पोर्टल ‘द लोकल’ पर गुरुवार को आई खबर के अनुसार, लेटर बम रोम के पलाज्जो फर्नेस में स्थित फ्रांसीसी दूतावास में बुधवार दोपहर भेजा गया था।
सरकारी समाचारपत्र ‘आईएल मेस्सगगेरो’ के अनुसार, यह लेटर बम दूतावास के मेल का कामकाज देखने वाली कर्मी ने खोला। उसके खोलते ही लिफाफा जल उठा।
महिला कर्मी ने समाचारपत्र को बताया, “मैंने लपट देखी और तुरंत समझ गई कि यह एक बम है। मैंने लिफाफा फेंका और भाग निकली। मैं खुशकिस्मत हूं कि चिंगारी से मेरे हाथों या आंखों को नुकसान नहीं पहुंचा।”
जिसके बाद अलार्म बज उठा और पूरी बिल्डिंग खाली करा दी गई।
सूत्रों ने बताया कि लिफाफे के अंदर कोई संदेश नहीं था।
दूतावास कर्मियों को किसी भी पत्र या चिट्ठी को हाथ न लगाने का आदेश दिया गया है।
You must be logged in to post a comment Login