सना, 29 अगस्त (आईएएनएस)| सऊदी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने शनिवार को यहां शिया हौती विद्रोहियों और उनसे संबद्ध बलों के कब्जे वाले टेलीविजन केंद्रों और रॉकेड डिपो पर सात हवाई हमले किए। (latest news) समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सैन्य सूत्रों ने कहा कि पौ फटते ही हुए हवाई हमलों में सना के दक्षिणी हिस्सों में स्थित सरकारी टेलीविजन केंद्र के प्रसारण उपकरण और एंटीनें नष्ट हो गए।
सूत्रों ने कहा कि अन्य हवाई हमलों में अल-नहदायन पहाड़ी शिविर में स्थित मिसाइल डीपो को तथा सना के दक्षिण में स्थित राष्ट्रपति पैलेस के आसपास के इलाकों को निशाना बनाया गया।
सेना के दो कमांडरों के घरों को भी निशाना बनाया गया। ये दोनों कमांडर विद्रोहियों से संबद्ध पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह के रिश्तेदार हैं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस हमले में हुई जनहानि की खबर नहीं है। हमलों के कारण इलाके आग की लपटों में घिर गए थे।
विद्रोहियों ने सऊदी अरब के जिजान शहर पर एक विद्युत केंद्र पर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी, जिसके बाद से गठबंधन सेना बुधवार से राजधानी पर लगातार बमबमारी कर रही है।
You must be logged in to post a comment Login