कोलंबो| श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ युनाइटेड नेशनल फ्रंट (यूएनएफ) ने मंगलवार को दक्षिण जिले गाल्ले में विपक्षियों का सूपड़ा साफ कर दिया। (sri lanka news) समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, चुनाव विभाग की ओर से जारी चुनाव के पहले नतीजे में यूएनएफ को 33,798 मत मिले, जबकि प्रमुख विपक्षी पार्टी युनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलाएंस (यूपीएफए) को 19,613 मत मिले।
मार्क्सवादी विचारधारा वाली जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) को 4,777 मत मिले।
वर्ष 2010 के संसदीय चुनावों में विपक्षी यूपीएफए ने 20,000 से भी ज्यादा मतों से गाल्ले संसदीय सीट जीती थी, जबकि यूएनपी को तब मात्र 14,000 मत ही मिले थे।
डाक मतपत्रों की शुरुआती गिनती के परिणाम मंगलवार सुबह जारी किए गए, जिसमें पूर्वी शहर त्रिणकोमाली में भी यूएनएफ 5,212 मतों के साथ आगे चल रही है, जबकि यूपीएफए को यहां 2,894 मत ही हासिल हुए हैं।
पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का मजबूत गढ़ माने जाने वाले दक्षिण तटीय शहर हंबंटोटा में हालांकि यूपीएफए 8,441 मतों के साथ आगे है और यूएनएफ को यहां 5,955 मत मिले हैं।
श्रीलंका के संसदीय चुनाव की मतगणना के तहत मंगलवार को कई निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजों का खुलासा होने की उम्मीद है।
You must be logged in to post a comment Login