कोलंबो| श्रीलंका में युनाइटेड नेशनल फ्रंट (यूएनएफ) के नेता रानिल विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को यहां एक समारोह में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। (international hindi news) शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति सचिवालय में आयोजित था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने विक्रमसिंघे को शपथ दिलाई।
विक्रमसिंघे चौथी बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने हैं। उनके नेतृत्व में यूएनएफ ने देश के संसदीय चुनाव में जीत दर्ज कराई है।
उनकी पार्टी ने इस चुनाव में 225 सदस्यीय संसद में 106 सीटें हासिल कर युनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) को पराजित किया है। यूपीएफ को 95 सीटें हासिल हुई हैं।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद यूएनएफ के सबसे बड़े घटक दल श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) ने कहा कि एक संयुक्त सरकार गठित की जाएगी।
राष्ट्रपति सिरिसेना के नेतृत्व वाले एसएलएफपी ने गुरुवार को कहा था कि यूएनएफ के साथ दो वर्षो का गठबंधन रहेगा और यदि संयुक्त सरकार सफल रहती है तो यह प्रयोग जारी रहेगा।
एसएलएफपी के वरिष्ठ सदस्य ए.एच.एम. फौजी ने कहा, “यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम दो वर्ष बाद गठबंधन से अलग हो जाएंगे।”
कोलंबो जिले से 500,000 से अधिक मतों से विजयी होने के बाद विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति की मतदान सूची में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे। उन्होंने कहा है कि वह सांसद के रूप में काम करते रहेंगे और संसद में विपक्षी खेमे में बैठेंगे।
श्रीलंका की नई संसद की बैठक पहली सितंबर को बुलाई जा सकती है।
You must be logged in to post a comment Login