चेन्नई, वानावनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को एक अलग तरह की चहल-पहल देखी गई। विद्यार्थी और शिक्षक, दोनों ही काफी खुश दिखे।(An indian become Google CEO) इसके लिए उनके पास वाजिब वजह भी थी। इसी स्कूल से पढ़े एक छात्र सुंदर पिचाई ने सर्च इंजन गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पद हासिल किया है।
स्कूल की प्रधानाचार्य कावेरी पद्मनाभन ने स्कूल की सुबह की सभा में विद्यार्थियों को सुंदर पिचाई के सीईओ बनने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संभावनाएं उन सभी के लिए खुली होती हैं जो जरूरी प्रयास करने से नहीं हिचकते।
पद्मनाभन ने कहा,”हम निश्चित ही चाहेंगे कि भविष्य में जब कभी समय मिले तो सुंदर अपने पुराने स्कूल आएं और बच्चों को संबोधित करें।”
यह स्कूल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के परिसर में है।
स्कूल में सुंदर के सीनियर रह चुके और बीएमडब्ल्यू इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी पट्टू सुब्रहमण्यम ने बताया,”स्कूल में सुंदर काफी मेहनती और शर्मीले थे। बाद में मैं अमेरिका में उनसे मिला। तब वह बिल्कुल बदले हुए व्यक्ति लगे। काफी जिंदादिल, लोगों के साथ आसानी से घुल-मिल जाने वाले।”
सुंदर पिचाई चेन्नई के दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें वैश्विक स्तर पर काम करने वाली एक कंपनी की कमान सौंपी गई है। इससे पहले इंदिरा नूयी ने पेप्सी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद संभाला था। उनका संबंध भी चेन्नई से है।
You must be logged in to post a comment Login