दमिश्क| उपग्रह से प्राप्त चित्रों से साबित हो गया है कि सीरिया के ऐतिहासिक शहर पालमायरा में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने प्राचीन रोमन मंदिर पूरी तरह नष्ट कर दिया है। (islamic state is news) संयुक्त राष्ट्र ने इस ऐतिहासिक धरोहर के तबाह होने की पुष्टि की है। ऐतिहासिक इमारतों और खंडहरों के शहर पालमायरा में रविवार को जबरदस्त विस्फोट हुआ था। यही माना गया था कि आईएस आतंकवादियों ने रोमन साम्राज्य के समय के बेल मंदिर को निशाना बनाया है। लेकिन, विस्फोट से मंदिर को पहुंचे नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका था।
अब संयुक्त राष्ट्र के उपग्रह विश्लेषक यूनोसैट ने बताया कि चित्रों से पता चल रहा है कि जहां मंदिर था वहां अब लगभग कुछ नहीं है।
यूनोसैट के प्रबंधक आइनर जोरगो ने मंगलवार को बीबीसी से कहा, “अफसोस कि हमें जो चित्र मिले हैं उनसे यही पता चल रहा है कि मंदिर का मुख्य भवन नष्ट हो चुका है।”
उन्होंने बताया कि मुख्य भवन के पास ही मौजूद तमाम खंभे भी नष्ट हो गए हैं।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मंदिर की बाहरी चारदीवारी और मुख्य द्वार ही बचे हैं।
सीरिया के प्राचीन वस्तुओं और संग्रहालय विभाग के प्रमुख मैमून अब्दुल करीम ने सोमवार को कहा था कि बेल मंदिर में बड़ा विस्फोट हुआ है, लेकिन उन्हें लगता है कि मंदिर का अधिकांश हिस्सा सुरक्षित है।
आईएस ने इसी साल मई महीने में पालमायरा पर कब्जा कर लिया था। तभी यह आशंका जताई गई थी कि इस प्राचीन शहर की ऐतिहासिक धरोहरों पर खतरा मंडरा रहा है।
बीते महीने आईएस ने 80 साल के खालेद अल असद की हत्या कर दी थी। असद बीते 40 सालों से पालमायरा के खंडहरों की देखरेख कर रहे थे।
ग्रीको-रोमन भवनों के अवशेषों के लिए मशहूर पालमायरा दमिश्क के पूर्वोत्तर के रेगिस्तान में है।
बेल मंदिर पालमायरन्स देवताओं को समर्पित था। यह शहर के सबसे बेहतर तरीके से संभाल कर रखी गई जगहों में से एक था।
You must be logged in to post a comment Login