बीजिग। चीन के तिआनजिन शहर के गोदाम में पिछले सप्ताह हुए विस्फोटों के बाद बारिश की वजह से बचाव कार्यो में दिक्कत आ सकती है और प्रदूषण फैल सकता है।
चीन के मौसम विभाग ने विस्फोट स्थल के आसपास वाले इलाके में आंधी चलने की आशंका जताई है, जहां अब भी हजारों टन विषाक्त सायनाइड फैले हुए हैं। (international hindi news) घटनास्थल पर मौजूद एक रासायनिक हथियार विशेषज्ञ का कहना है कि बारिश का पानी इन बिखरे रसायनों के साथ मिल सकता है, जिससे नए विस्फोट होने और विषैले तत्वों के फैलने की आशंका है।
हालांकि प्रशासन का कहना है कि यदि बारिश होती है तो घटनास्थल के मुख्य क्षेत्र के लगभग 100,00 वर्गमीटर के आसपास बनाई गई बाड़ से विषाक्त पानी को बाहर जाने से रोकने में मदद मिलेगी।
तिआनजिन के गोदाम में 12 अगस्त को हुए दो विस्फोटों के बाद 70 लोग अब भी लापता हैं।
अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट स्थल पर लगभग 700 टन सोडियम सायनाइड रखा हुआ था, जिसमें से अधिकांश अप्रभावित रहा।
You must be logged in to post a comment Login