बीजिंग। चीन की इंटरनेट नियामक संस्था ने उत्तरी चीन के तिआनजिन में गोदाम में हुए दोहरे विस्फोट की घटना को लेकर अफवाह फैलाने वाली 50 ऑनलाइन वेबसाइट पर कड़ी कार्रवाई की है। (International hindi news, ) चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (सीएसी) ने शनिवार को एक बयान जारी कर 50 वेबसाइट पर असत्यापित सूचनाएं एवं जानकारियां प्रकाशित कर लोगों के बीच निराधार अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया।
इन वेबसाइट पर विस्फोट के बाद ‘तिआनजिन में 1,000 लोगों के मारे जाने’, ‘तिआनजिन में शॉपिंग मॉल में लूट’ और ‘तिआनजिन सरकार के नेतृत्व परिवर्तन’ जैसी खबरे प्रकाशित हुई थीं।
सीएसी ने कहा कि ऐसी अफवाहों से लोगों में गलत प्रभाव पड़ता है। सीएसी ने 18 वेबसाइट को बंद करवा दिया और उनके लाइसेंस रद्द कर दिए, साथ ही 32 अन्य वेबसाइट का संचालन निलंबित कर दिया।
सीएसी ने कहा कि बड़ी दुर्घटनाओं या आपदाओं के बाद लोगों के बीच अफवाहें फैलाने वाली वेबसाइटों के प्रति जरा भी नरमी नहीं बरती जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
You must be logged in to post a comment Login