तिआनजिन, सिन्हुआ)। उत्तरी चीन के तिआनजिन में विस्फोटों के बाद क्षेत्र में हवा और पानी की गुणवत्ता पर नजर रखी जा रही है,(Tianjin the blasts, air , water quality monitor)) क्योंकि घटनास्थल पर स्थितियां अब भी अस्पष्ट बनी हुई हैं।
पर्यावरणीय मामलों के विशेषज्ञ फेंग यिनचांग ने शुक्रवार सुबह एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अब तक घटनास्थल के पास हवा की गुणवत्ता सामान्य होने के संकेत मिले हैं और संभवत: इससे स्थानीय निवासियों पर किसी तरह का हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ा है।”
फेंग ने कहा कि कुछ पर्यावरणीय जांच एजेंसियों को बुधवार देर रात से गुरुवार दोपहर तक वायुमंडल में टोल्यून, क्लोरोफॉर्म, मेथीलबेंजेन, वाष्पशील कार्बनिक यौगिक जैसे हानिकारक प्रदूषक मिले थे, लेकिन तेज हवा चलने की वजह से वायुमंडल में इनकी मात्रा में कमी आ गई।
सभी विषाक्त प्रदूषक गुरुवार दोपहर से सीमित स्तर तक पहुंच गए हैं। इन प्रदूषकों की मात्रा में इजाफा न हो, इसलिए हवा और पानी की गुणवत्ता पर नजर रखी जाएगी।
You must be logged in to post a comment Login