इस्लामाबाद| पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) सरताज अजीज ने कहा है कि परमाणु हथियारों से लैस पाकिस्तान यह जानता है कि अपनी हिफाजत कैसे की जाती है। (pakistan hindi news) उन्होंने भारत पर एक क्षेत्रीय महाशक्ति जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया।
‘डॉन’ के मुताबिक अजीज ने सोमवार को कहा, “मोदी का भारत ऐसे व्यवहार कर रहा है जैसे वह कोई महाशक्ति हो। हम एक परमाणु हथियारों से लैस देश हैं। हमें पता है कि अपनी रक्षा कैसे की जाती है।”
अजीज ने कहा, “हमारे पास इस बात के सबूत हैं जो बताते हैं कि भारतीय एजेंसी रॉ पाकिस्तान में आतंकवाद को हवा दे रही है।”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास भारत के आतंकवाद में शामिल होने के सबूत हैं जबकि भारत, पाकिस्तान के खिलाफ महज दुष्प्रचार में लगा हुआ है। अजीज ने कहा, ” भारतीयों के लिए हमें सबूत देने के बजाए दुष्प्रचार में लगे रहना अधिक महत्वपूर्ण है।”
अजीज ने कहा कि भारत रिश्तों को अपनी शर्तो पर सामान्य बनाना चाहता है। वह सिर्फ व्यापार और संपर्क की बात करता है। इनके अलावा और मसलों पर बात नहीं करता।
अजीज ने पूछा, “अगर भारत के लिए कश्मीर मुद्दा नहीं है तो फिर कश्मीर में 700,000 सैनिक क्यों तैनात हैं।”
उन्होंने कहा कि भारत को कश्मीर में जनमत संग्रह कराना चाहिए। लोग अपने भाग्य का फैसला खुद कर लेंगे।
अजीज ने कहा, “ताजा मामले को देखते हुए भारत को यह समझ लेना चाहिए कि उसकी रणनीति अब नहीं चलेगी। उसे अब पाकिस्तान के साथ संवाद के प्रति गंभीर होना होगा।”
रविवार को पाकिस्तान ने भारत के साथ होने वाली एनएसए स्तर की वार्ता को यह कह कर रद्द कर दिया था कि भारत की शर्तो के साथ बातचीत नहीं हो सकती। भारत ने कहा था कि वह कोई शर्त नहीं लगा रहा है लेकिन वार्ता से पहले कश्मीर के हुर्रियत नेताओं की अजीज से मुलाकात की पाकिस्तानी इच्छा को पूरा नहीं होने देगा।
You must be logged in to post a comment Login