अबु धाबी,| दुबई में एक भारतीय मजदूर को तीन महीने पहले देयरा शहर में एक महिला को छेड़ने के आरोप में तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई है। (international hindi news) एक मीडिया रपट से यह जानकारी मिली है।
एक 27 वर्षीय व्यक्ति पर नशे की हालत में फिलीपींस की एक 35 वर्षीय महिला को जबरदस्ती छूने एवं छेड़ने का आरोप लगाया गया था।
महिला के अनुसार यह घटना 29 मई की है। उसने अपने बयान में कहा, “यह सब लोडिग क्षेत्र के पास हुआ। वह लिफ्ट के पास खड़ा था।”
महिला ने दावा किया कि आरोपी ने उस वक्त जबरदस्ती उसे छूने एवं छेड़ने कोशिश की जब वह लिफ्ट के अंदर जाने वाली थी। इस घटना के तुरंत बाद ही महिला लिफ्ट से बाहर आ गई जबकि आरोपी लिफ्ट के अंदर ही रहा।
इस बीच आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन वह पकड़ा गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने नशा किया था लेकिन उसने दावा किया कि उसने महिला को जानबूझ कर नहीं छेड़ा था।
You must be logged in to post a comment Login