वाशिंगटन| अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में गुरुवार को ईरान से परमाणु करार के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी के प्रस्ताव को डेमोक्रेट सांसदों ने पारित होने से रोक दिया।(USA hindi news) प्रस्ताव केवल दो मतों से गिरा। रिपब्लिकन सांसदों को इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए 60 सदस्यों के समर्थन की जरूरत थी, लेकिन वे 58 का ही समर्थन पा सके। 42 डेमोक्रेट सांसदों ने प्रस्ताव के खिलाफ मत देकर प्रस्ताव को रोक दिया। इसे राष्ट्रपति बराक ओबामा की विदेश नीति की एक बड़ी जीत मानी जा रही है।
ओबामा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इतने सीनेटरों ने इस समझौते को उसकी गुणवत्ता के आधार पर परखा। उन्होंने कहा कि सांसदों और नागरिकों के मजबूत समर्थन से वह काफी संतुष्ट हैं।
ओबामा ने प्रस्ताव पर मतदान के बाद एक बयान में कहा, “आज सीनेट ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। ऐसा मत दिया है जिसके बल पर हम अपने अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों के साथ ईरान को परमाणु हथियार से वंचित करने वाले इस समग्र और दीर्घकालिक महत्व के समझौते को लागू कर सकेंगे।”
जुलाई में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, रूस और जर्मनी ने ईरान के साथ एक समझौता किया था। इसके तहत ईरान परमाणु हथियार नहीं बनाएगा और बदले में उस पर लगे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे।
ओबामा ने कहा, “यह कूटनीति की जीत है। यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विश्व की सलामती और सुरक्षा की जीत है।”
सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के नेता मिच मैक्कोनेल ने प्रस्ताव पारित न होने को “त्रासदी” करार दिया। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेट इसकी राजनैतिक कीमत चुकाएंगे।
न्यूज वेबसाइट द हिल्स के मुताबिक मैक्कोनेल ने कहा, “राष्ट्रपति के पास इस बात का सौभाग्य हो सकता है कि वह कुछ ही महीने में अपने पद से हट जाएंगे, लेकिन हमारी कई जिम्मेदारियों का दायरा इस समय से आगे का भी है। अमेरिका के लोग याद रखेंगे कि आज के दिन हम किसके पक्ष में थे।”
सीनेट में रिपब्लिकन के सचेतक जॉन कॉरनिन ने हार मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अभी ऐसे कई वोट और पड़ेंगे और तब हो सकता है कि लोग अपना दिमाग बदल दें।
रिपब्लिकन नेता और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष जॉन बोहनर ने गुरुवार को कहा कि रिपब्लिकन ईरान समझौते को खत्म करने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे।
कैपिटल हिल में संवाददाता सम्मेलन में बोहनर ने कहा कि समझौते पर बहस अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “हम इसे रोकने, इसे मंद करने और इसे लटकाने के लिए हर तरह के दांव अपनाएंगे।”
रिपब्लिक अब एक ऐसे प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं, जिसमें कहा जाएगा कि ओबामा प्रशासन ने ईरान समझौते से जुड़े सभी दस्तावेजों की जानकारी नहीं दी है। इसलिए समझौते की कांग्रेस द्वारा समीक्षा का 60 दिन का समय अभी शुरू होना बाकी है।
रिपब्लिकन खास तौर से अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के दस्तावेजों के बारे में बात कर रहे हैं।
You must be logged in to post a comment Login