बीजिंग। समाचार एजेंसी सिन्हुआ तीन सितंबर को विजय दिवस के मौके पर बीजिंग में आयोजित हो रहे चीन के सैन्य परेड का लाइव प्रसारण अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गुरुवार प्रात: 10 बजे से (स्थानीय समय) करेगी। (international hindi news)
विश्व के फासीवाद विरोधी युद्ध एवं जापान के आक्रमण के खिलाफ चीन की विजय की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर गुरुवार, तीन सितंबर को बीजिंग में आयोजित विजय दिवस समारोह में 11 पैदल टुकड़ियां, 27 आयुध टुकड़ियां, 10 लड़ाकू विमानों की टुकड़ियां और द्वितीय विश्वयुद्ध लड़ चुके पूर्व सैनिकों की दो टुकड़ियों सहित 17 देशों के 1,000 विदेशी सैनिक परेड में हिस्सा लेंगे।
इसके अलावा सैन्य परेड में चीन अपनी सैन्य प्रगति की झलक के रूप में उन्नत हथियारों का भी प्रदर्शन करेगा।
विजय दिवस समारोह में करीब 30 राष्ट्रों के शीर्ष नेता चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ तिआनमेन स्क्वोएर में परेड का नजारा लेने के लिए उपस्थित होंगे।
विजय दिवस परेड की झलकियां और संबंधित खबरें सिन्हुआ के ट्विटर अकाउंट (एक्सएचन्यूज) और फेसबुक अकाउंट (सिन्हुआ न्यूज एजेंसी) पर उपलब्ध होंगी। इसके अलावा सिन्हुआ के यूट्यूब अकाउंट (चाइनाव्यू टीवी) पर भी कार्यक्रम की झलकियां उपलब्ध होंगी।
You must be logged in to post a comment Login