नोएडा सेक्टर 24 कोतवाली, स्वाट और सीआरटी पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्यों को सेक्टर 54 की कट के पास से गिरफ्तार किया। इनमें चोरी के वाहन खरीदने वाला भी शामिल है। टीम ने गिरोह से दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर से चोरी की 17 लग्जरी कारें, जिनमें इनोवा और एंडेवर शामिल हैं, बरामद की हैं। इन पांचों आरोपियों पर दिल्ली, यूपी और एमपी के विभिन्न थानों में 98 मुकदमे दर्ज हैं।
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपियों में देहली गेट मेरठ का आरिफ उर्फ डोरेमोन, खलीलाबाद संतकबीरनगर का अब्बास उर्फ इकराम, छाता मथुरा का कप्तान उर्फ भूरा उर्फ भूट्टन, खिस्तयैजान मेरठ का आसिफ, और रामपुरा कोटा राजस्थान का अब्दुल रज्जाक शामिल हैं।पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में सक्रिय हैं। आरिफ पर 30, अब्बास पर 23, कप्तान पर 22, आसिफ पर 12, और अब्दुल पर 11 मुकदमे दर्ज हैं।
यह गिरोह ऑन-डिमांड चोरी कर वाहनों को देशभर में मनमाफिक रेट पर बेचता है। वे चेसिस, इंजन और कार नंबर बदलकर पुलिस से बचते हैं। वाहन चोरी के लिए प्रोग्रामिंग पेड का उपयोग कर कार की ईसीएम को रिप्रोग्राम कर देते हैं और मात्र पांच मिनट में कार चोरी कर लेते हैं। चोरी के बाद, वे वाहनों से नंबर प्लेट हटाकर उन्हें ग्रीन बेल्ट या पार्किंग में खड़ा कर देते हैं।