नई दिल्ली/ टोरंटो। भारत ने भी जैसे को तैसा वाला मूड बना लिया है। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो जब जी20 सम्मेलन के लिए भारत में थे तब पीएम मोदी ने उनके सामने खालिस्तान का मुद्दा उठाया था। कहा गया कि इस मुद्दे को लेकर ट्रूडो को अलग-थलग कर दिया गया था. अब ट्रूडो ने भारत पर एक खालिस्तानी आतंकी की हत्या में संलिप्तता के संगीन आरोप लगाए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बहुत बड़ा आरोप है जिसे साबित न कर पाने की सूरत में ट्रूडो को अपने राजनीतिक करियर से हाथ धोना पड़ सकता है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत सरकार पर आरोपों को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत सरकार पर संलिप्तता के आरोप लगाए हैं. ट्रूडो के इस गंभीर आरोप पर भारत के पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा ने उन्हें आड़े हाथ लिया है. पूर्व राजदूत दीपक वोहरा ने कहा है कि ट्रूडो ने जो आरोप लगाए हैं, वो अस्वीकार्य हैं और उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. उनका कहना है कि ट्रूडो ने जो किया है, उसके बाद से वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
इंडिया टुडे से बात करते हुए दीपक वोहरा ने कहा, ‘जब मैं डिप्लोमैट हुआ करता था तब कनाडा उच्चायोग के एक अधिकारी ने मुझसे कहा था कि हम जानते हैं लेकिन मैच्योरिटी दिखाते हुए इस बात को बाहर नहीं आने देते… लेकिन यह आदमी (जस्टिन ट्रूडो) बेवकूफ है. याद है जब वो तीन साल पहले भारत आए थे…अपने साथ कुछ खालिस्तानियों को साथ लेकर आए थे. वो बेवकूफी भरी हरकतें करते हैं. विदेशी रिश्ते ऐसे नहीं निभाए जाते।
पूर्व राजनयिक ने कहा कि जस्टिन ट्रूडो ने जो आरोप लगाए हैं, उससे कनाडा में रहने वाला भारतीय समुदाय मुश्किल में पड़ सकता है. उन्होंने कहा, ‘कनाडा में भारतीय समुदाय का बहुत मान है. इस आरोप के बाद कनाडा में उनके मान-सम्मान, उनकी खुशियों पर असर होगा।’
Discussion about this post