क्या दीन दयाल अंत्योदय योजना में होने वाला है दलालों के गैंग का खुलासा

एक हजार रूपये की हो रही है वेंडर से वसूली, ये बता रही है पत्र की भाषा
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार की दीमक अक्सर लग जाती है। अधिकारी कितनी ही कोशिश करें लेकिन दलालों की फौज हर योजना के पीछे लग जाती है। एक विभाग ऐसा है जहां बाकायदा दलालों को छापा मारकर पकड़ा गया है। इस विभाग में एक अधिकारी ने तो बाकायदा दलाल पकड़े थे और उनकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब मामला इसी विभाग से सामने आया है और सूत्र बताते हैं कि अगर शिकायत में दम है तो दीन दयाल अंत्योदय योजना में दलालों के गैंग का खुलासा होने वाला है। मामला इस विभाग के अध्यक्ष के पास आया है और अधिकारी ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच कराने के लिए कहा है। जिस शिकायत पर जांच हो रही है वो शिकायत 13 जुलाई को की गयी थी। बताते हैं कि विभाग की एक एक अधिकारी द्वारा ठेले-पटरी दुकानदारों के कार्ड बनाने और उन्हें स्ट्रीट वेंडर कार्ड देने के नाम पर धन उगाही की शिकायत की गयी है। शिकायतकर्ता ने बाकायदा अवगत कराया है कि इस मिशन से जुडे एक अधिकारी ने दलालों को ठेके पर रखा हुआ है। जिन दलालों के नाम बताये गये हैं उनमें कई दलाल भी शामिल है। बताया गया है कि ये दलाल गरीब ठेले वालों से धन उगाही करके देते हैं। यहां पर हर एक वेंडर से कार्ड का रेट एक हजार रूपये तय किया हुआ है। इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए मिशन निदेशक ने इसे अभिकरण के अध्यक्ष को भेज दिया है। इसमें अनुरोध किया है कि इस प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत जांच कराई जाये ताकि खुलासा हो सके। सूत्र बताते हैं कि मामले में जांच जारी है और दीनदयाल अंत्योदय योजना में दलालों के गैंग का खुलासा होने वाला है। पत्र की भाषा बता रही है कि मामले में विभाग के अधिकारी ही शामिल हैं और विभाग के अधिकारी ही इस वेंडर कार्ड गेम का खुलासा करने वाले हैं।
भाजपा कार्यकर्ता ने की थी जुलाई में ये शिकायत
जिस शिकायत को लेकर जांच में खुलासा हो सकता है , ये शिकायत हिन्डन विहार के एक त्यागी भाजपा कार्यकर्ता ने की थी। जुलाई महीने में ये शिकायत की गयी थी और इसमें बाकायदा एक अधिकारी पर आरोप लगाये गये हैं। जिन पांच दलालों के नाम शिकायत में लिखे गये हैं उनमें एक दलाल भी शामिल है। शिकायत में कितनी सच्चाई है ये जांच के बाद पता चलेगा लेकिन भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर जांच जरूर शुरू हो गयी।
What's Your Reaction?






