अधिकारियों ने किया दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर का निरीक्षण
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। मंगलवार को सावन मास की मासिक शिवरात्रि के लिए जलाअभिषेक होगा और प्राचीन शिव मंदिर दूधेश्वरनाथ मठ में कांवड़िए हाजिरी का जल चढ़ाएंगे । शिव भक्त मंगलवार 26 जुलाई की रात 9:15 बजे से लेकर 27 जुलाई दिन बुधवार को शाम 7 बजे तक जलाभिषेक कर सकेंगे। इसके चलते यहां सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। साथ ही नगर निगम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा किया। सोमवार की देर शाम एसएसपी मुनिराज, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी स्वतंत्र सिंह व एसएचओ अमित खारी के साथ ही पुलिस बल ने यहां का निरीक्षण किया। सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर के आसपास एक कंपनी पीएसी प्लाटून तैनात की गई है। यहां की निगरानी रखने के लिए 50 सरकारी कैमरों के साथ ही दो दर्जन से अधिक कैमरों का कंट्रोल रूम मंदिर परिसर के अंदर बनाया गया है। जहां 2 ड्रोन कैमरे और वॉच टावर के साथ ही सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मियों और इंटेलिजेंस के पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। इसके साथ ही रूफटॉप सिक्योरिटी ड्यूटी भी लगाई गई हंै।
शिवभक्त कर पाएंगे 22 घंटे से ज्यादा जलाभिषेक
दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने बताया है कि इस बार भगवान भोले बाबा के भक्त शिवरात्रि का जलाभिषेक लंबी अवधि तक कर सकते हैं। 26 जुलाई दिन मंगलवार को रात 9:15 बजे से प्रारंभ होकर 27 जुलाई की शाम 7 बजे तक महाशिवरात्रि का जलाभिषेक किया जा सकता है। उन्होंने बताया है कि शिवरात्रि पर जलाभिषेक चतुर्दशी के दिन शुरू किया जा रहा है जो मंगलवार को पड़ेगी। मंदिर परिसर में गाजियाबाद और आसपास के इलाकों के शिवभक्त गंगाजल हरिद्वार, गोमुख, गंगोत्री, नीलकंठ महादेव से लेकर आएंगे और यहां जलाअभिषेक करेंगे। इस बार शिव भक्त लगभग 22 घंटे से अधिक की समय अवधि तक जलाभिषेक कर सकेंगे। इसका शुभ मुहूर्त लंबा होने की वजह से शिव भक्तों को इस बार जलाभिषेक के लिए जल्दबाजी भी नहीं करनी पड़ेगी।