पुरानी वारदातों व कुख्यातों को ट्रेस करने का मिशन शुरु
दो सर्किलों में जल्द होंगे पुराने मामलों के खुलासे
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। सावन के मासिक शिवरात्रि पर्व के जलाभिषेक के साथ ही कांवड़ यात्रा का समापन हो गया है। इसके बाद अब फिर से गाजियाबाद पुलिस अपने आॅपरेशन क्राइम कंट्रोल में जुड़ जाएगी।
एसएसपी मुनिराज ने बताया है कि पुरानी वारदातों के खुलासे और कुछ कुख्यातों को ट्रेस करने का मिशन शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही बीते दिनों में हुई वारदातों के अहम सीसीटीवी फुटेज और कुछ संदिग्धों पर पुलिस की नजर है। इन मामलों में भी पुलिस जल्द खुलासे करेगी। साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान मिले कुछ खुफिया इनपुट पर भी गाजियाबाद क्राइम ब्रांच और एसओजी की टीमें काम करने में जुट गई हैं। सूत्र बता रहे हैं कि दो से तीन दिन के अंदर गाजियाबाद पुलिस दो सर्किलों में बड़े खुलासे करने वाली है। इसमें नदियापार और देहात शामिल रह सकते हैं।
पैदल गश्त और चिन्हित अपराधियों पर फोकस
एसएसपी मुनिराज ने बताया है कि बुधवार से पहले की तरह प्रतिदिन अलग-अलग थानाक्षेत्रों में वह पैदल गश्त ,संबंधित अधिकारियों के साथ करेंगे।
इसके साथ ही चिन्हित अपराधियों की धरपकड़ के लिए टॉप 10 अभियान भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बैंक ड्यूटी और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की मुस्तैदी को बढ़ाने का काम भी किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई बड़ी वारदात नहीं होने पाई है, लेकिन पुलिस रिलैक्स मूड में आगे भी नहीं रहेगी। पुरान मामलों का रिव्यू हो रहा है और उनका खुलासा होगा।
जल्द होगी एसएसपी की क्राइम मीटिंग
बीते लगभग एक सप्ताह से गाजियाबाद पुलिस कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं और उसको सकुशल संपन्न कराने में लगी हुई थी, ऐसे में पुलिस क्राइम कंट्रोल को लेकर अधिक फोकस नहीं कर पा रही थी लेकिन कांवड़ यात्रा संपन्न होने के बाद बुधवार से जिला पुलिस फिर क्राइम कंट्रोल को लेकर एक्टिव मोड में आ जाएगी। साथ ही जिले की क्राइम और एसओजी टीमों को भी बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगा दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी सप्ताह एसएसपी मुनिराज जिले के एसपी, सीओ स्तर के साथ ही थाना प्रभारियों को क्राइम मीटिंग में बुलाएंगे जहां क्राइम रिकॉर्ड को लेकर समीक्षा की जाएगी।