कौशांबी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे दिल्ली के एक निजी स्कूल की बस, जिसमें 16 बच्चे सवार थे, अचानक आग की चपेट में आ गई। यह घटना थाने के पीछे हुई, जब बस के पिछले हिस्से में आग लगने के कुछ ही पलों में पूरी बस लपटों से घिर गई। राहगीरों ने जब जलती हुई बस को देखा तो तुरंत दौड़कर बच्चों को बचाने के लिए आगे आए। उनकी तत्परता से सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला जा सका।
घटना के दौरान बस का ड्राइवर और उसका सहायक बस और बच्चों को छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने बताया कि आग बेहद भीषण थी और इसे बुझाने में दो फायर टेंडर ने करीब आधे घंटे का समय लिया।
डरे-सहमे बच्चों ने परिजनों से संपर्क किया
राहगीरों ने बच्चों को जलती हुई बस से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। घटना के बाद बच्चे बेहद घबराए हुए थे। उन्होंने राहगीरों के मोबाइल फोन से अपने परिजनों से संपर्क किया। स्कूल ने जानकारी मिलने के बाद दूसरी बस भेजी, जिसमें बच्चे सवार होकर रवाना हुए।
राहगीरों की सूझबूझ ने बचाई जानें
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि श्री श्री रेजिडेंसी होटल के पास बस में आग लगते देख उन्होंने बस को रुकवाने की कोशिश की। पहले तो ड्राइवर और सहायक ने बच्चों को बाहर निकालने में मदद की, लेकिन जब वहां भीड़ जमा हो गई, तो वे मौके से भाग गए।
बाइक सवार बना फरिश्ता
एक बाइक सवार युवक ने अद्भुत साहस दिखाया। उसने अपनी बाइक से बस को ओवरटेक कर रोकवाया। युवक ने राहगीरों और नगर निगम के सफाईकर्मियों को मदद के लिए प्रेरित किया और खुद भी बच्चों को बाहर निकालने में जुट गया। उसकी तत्परता और साहस ने बच्चों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।