गाजियाबाद,( करंट क्राइम):
पुलिस जब चेकिंग व्यवस्था फोटोग्राफी तक सीमित रखेगी तो इलाके का हाल क्या होगा बखूबी समझा जा सकता है। बीते कुछ दिनों में लिंक रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी, लूटपाट की वारदातों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसका असर यह हुआ कि पब्लिक कोतवाल बन गई और लोगों ने दो स्नैचरों को रेड हैंडेड दबोचा और उनकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया,यह मामला रविवार का है। लिंक रोड थानाक्षेत्र के रामप्रस्थ में रहने वाले निशांत का लुटेरों ने मोबाइल लूट लिया। उन्होंने बाइक दौड़ा दी इसके बाद निशांत ने शोर मचाया और बाइक सवार लोगों ने लुटेरों का पीछा किया। लुटेरे को घेर लिया और फिर जनता ने दोनों स्नैचरों की पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई की लूट का मोबाइल बरामद किया और स्नैचरों के पास से जो मोटरसाइकिल मिली है वह भी चोरी की बताई जा रही है। बदमाश दिल्ली बिहारी कॉलोनी शाहदरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
लोगों ने दिखाया जोश, तो उड़ गए लुटेरों के होश जनता के पंच में बहुत ताकत होती है और इसी ताकत का प्रदर्शन रविवार को सूर्य नगर रामप्रस्थ के लोगों ने दिखाया। यहां रामप्रस्थ सी-ब्लॉक में रहने वाले निशांत का लुटेरों ने मोबाइल लूटा तो पब्लिक एकत्रित हो गई और लुटेरों को घेर लिया। इस दौरान स्थानीय निवासी जमा हो गए और लुटेरों को घेर कर तबोच लिया। पब्लिक ने पहले मोबाइल लुटेरे पर हाथ साफ किया और फिर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कुलदीप और उप्पल को हिरासत में ले लिया है। दोनों दिल्ली के बिहारी कॉलोनी शाहदरा के रहने वाले हैं। उनके पास से जो मोटरसाइकिल बरामद हुई है वह चोरी की बताई जा रही है। लुटेरों को पकड़ने के लिए खुद पूर्व पार्षद प्रत्याशी अनमोल खन्ना भी सड़क पर मौजूद रहे।
इलाके के लोग हैं लूट और चोरी से परेशान
सूर्यनगर और बृज विहार चौकीक्षेत्र के लोग इन दिनों लूटपाट और चोरी की बढ़ती वारदातों से परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त कम हो गई है। वहीं रात के समय असामाजिक तत्व भी इलाके में घूमते कई बार देखे गए हैं। पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बता दें कि बीते दिनों लिंक रोड थानाक्षेत्र में मंदिर में चोरी हुई थी, तो वहीं दो गार्ड्स की रायफल लूट ली गई थी। इस मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली ही चल रहे हंै।