बजट में युवाओं व खेत-खलिहान से लेकर उद्योग जगत की लॉटरी: कुंवर बृजेश सिंह

Feb 9, 2023 - 09:45
Feb 9, 2023 - 15:15
 0  44
बजट में युवाओं व खेत-खलिहान से लेकर उद्योग जगत की लॉटरी: कुंवर बृजेश सिंह

वेदप्रकाश गर्ग खादी वालों के आवास पर प्रदेश के राज्यमंत्री ने मीडिया के सामने केंद्रीय बजट के बारे में विस्तार से समझाया

गाजियाबाद (करंट क्राइम)। उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट सर्वहितैषी और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए निर्णायक है। अमृत काल का पहला आम बजट 2023-24 एक लोक कल्याणकारी बजट है। यह गांव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, दिव्यांगजनों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है और इससे सभी वर्गों की लॉटरी लगी है। यह ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्याण, इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी क्षेत्रों सहित पूरे देश के समग्र विकास को समर्पित बजट है।
भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की देखरेख में भाजपा नेता वेद प्रकाश गर्ग (खादीवाले) के राजनगर स्थित आवास पर बजट के बाबत एक प्रेस वार्ता के दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट है। देश का 75वां आम बजट ‘ईज आॅफ लिविंग’ को बढ़ाने पर जोर देने वाला बजट है।
प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, बलदेव राज शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी,महामंत्री पप्पू पहलवान, सुशील गौतम, संदीप त्यागी, वेद प्रकाश गर्ग खादी वाले, मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी, सह मीडिया प्रभारी जयकमल अग्रवाल, डॉ. नमित वार्ष्णेय, अमित प्रताप सिंह, विनोद बिंदल, प्रतीक माथुर आदि उपस्थित रहे।
डिजीटल पुस्तकालय का भी हब बनाने की तैयारी
बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाना और अगले 3 साल में 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ नियुक्त किए जाने का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है। मैं नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देने के साथ कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किये जाने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं।
युवाओं और उद्यमियों के लिए बजट बंपर अवसर लाया
युवा उद्यमियों द्वारा कृषि- स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए एक कृषि त्वरक कोष की स्थापना का निर्णय भी एक सराहनीय कदम है जो कृषि विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अगले 3 साल तक 1 करोड़ किसानों को नेचुरल फॉर्मिंग में मदद की जाएगी। इसके लिए 10 हजार बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर्स बनाए जाएंगे जो कि एक स्वागत योग्य कदम है। 6,000 करोड़ रुपये से पीएम मत्स्य संपदा योजना की नई उप-योजना मछुआरे, मछली विक्रेताओं और इस क्षेत्र के उद्यमियों को और सशक्त बनाएगी।
देश में खुलेंगे नए मेडिकल
और नर्सिंग कॉलेज
राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि 2014 से मौजूद 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। 2047 तक अनीमिया के उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 50 नए एयरपोर्ट, हेलिपैड, वाटर एरो ड्रोन, एडवांस्ड लैडिंग ग्राउंड्स का विकास किया जाएगा। सरकार शहरी बुनियादी ढांचा विकास कोष के लिए हर साल 10,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूती देगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow