मणिपुर: मणिपुर में हिंसा के बीच हैवानियत को अंजाम देते कुछ आसामाजिक तत्वों की हरकत से पूरा देश शर्मशार है। हमारे देश में औरत को देवी का दर्जा दिया जाता है वहां ऐसी घटना होना शर्मनाक है। मणिपुर हिंसा में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने से देशभर में गुस्सा है लोग सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से अपने गुस्से का इज़हार कर रहे है। सिर्फ परेड ही नहीं इन महिलाओं के साथ गैंगरेप भी किया गया है। पीएम मोदी और CJI भी इस घटना पर रोष जताते हुए त्वरित कार्यवाई का संज्ञान लिया था।
इस घटना में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। मुख्य आरोपी सहित पुलिस ने 3 अन्य लोगो को भी हिरासत में लिया है। इस बीच, शुक्रवार को नाराज भीड़ ने हैवानियत के मुख्य आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। ये शर्मनाक घटना मणिपुर के चेकमाई इलाके की है।
मई में महिलाओ के साथ हुई थी शर्मनाक हरकत
मणिपुर के कांगपोकपी जिले के एक गांव में कुकी-जोमी समुदाय की दो महिलाओं की नग्न परेड का एक वीडियो बुधवार को वायरल हुआ था। जिसने पूरे देश में सनसनी मचा दी। सोशल मीडिया से लेकर सांसद तक यही मुद्दा छाया हुआ है। सांसद का मानसून सत्र भी इसी वाक्य की भेंट चढ़ गया।
यह घटना 4 मई की बताई जा रही है। इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से 18 मई को शिकायत की गयी और पुलिस ने 21 मई को एफआईआर दर्ज कर ली थी। उसके बाबजूद भी ढाई महीने बाद तक आरोपियों के नाही गिरफ़्तारी की गयी और नाही कोई एक्शन लिया गया । दो दिन पहले जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ और देशभर में लोगो का गुस्सा बड़ा तो मणिपुर पुलिस एक्शन में आई और 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने ढाई महीने तक नहीं की कोई कार्रवाई
इस सब के बीच सबसे बड़ा सवाल ये उठता है की जब पुलिस के पास FIR दर्ज थी तो उसने आरोपियों पर इतने समय में कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद कुकी समुदाय ने चुराचांदपुर में विरोध मार्च निकाला और काले कपड़े पहन के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
मणिपुर पुलिस ने बताया है की उसने घटना के मुख्य साजिशकर्ता और आरोपी हेरोदास सिंह को भी अरेस्ट कर लिया है। इस बीच भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में 3 गिरफ्तारियां और हुई है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि ये घटना मानवता के खिलाफ अपराध है। उन्होंने आरोपियों को सजा-ए-मौत दिलाने की सिफारिश की।