इम्फाल: मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसाग्रस्त मणिपुर में कभी भी गोलीबारी और आगजनी की घटनाएं आती रहती है। ऐसी ही अलग-अलग घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि सुरक्षाकर्मियों सहित छह अन्य लोग घायल भी हुए है। इतना ही नहीं हमलावरों ने बिष्णुपुर में छह घरों में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि हमलावरों द्वारा फौगाकचाओ इखाई, हेइकोल और तेराखोंगसांगबी (बिष्णुपुर) और कांगवई (चूरचंदपुर) इलाकों में गोलीबारी के बाद एक नागरिक की मौत हो गई और दो सुरक्षाकर्मियों सहित छह अन्य घायल हो गए।
मंगलवार को हेइकोल और फौगाकचाओ इखाई इलाकों में सशस्त्र हमलावरों की गोलीबारी के बाद छर्रे लगने से घायल हुए एक ग्रामीण की शुक्रवार को मौत हो गई। हमलावरों ने बिष्णुपुर के फौगाकचाओ इखाई मनिंग लेइकाई में छह घरों को भी जला दिया।
केंद्रीय बल और पुलिस सभी इलाकों में पहुंच गए हैं और हमलावरों पर जवाबी कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है.
Discussion about this post