गाजियाबाद (करंट क्राइम)। गाजियाबाद में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही जिले में पुलिस महकमें में टेंशन एकदम से बढ़ गई है। बुधवार की रात गाजियाबाद के नंदग्राम थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। बताया जा रहा है इनके खिलाफ यह कार्रवाई एडीजी स्तर के अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए की है। इस कार्रवाई के बाद जिले में पुलिस के एक अधिकारी और तीन थानों के प्रभारियों की कुर्सी भी खतरे में आ गई है। सूत्रों ने बताया है कि आने वाले दिनों में नदियापार के दो और सिटी के एक थानेदार के लिए काफी भारी होने वाला है। विभाग के कुछ आला अधिकारियों ने इनके बीते दिनों की कार्यशैली और लापरवाहियों की लिस्ट तैयार की है। जिसके आधार पर इन पर बड़ी कार्रवाई होगी। इनको जोन से बाहर का भी रास्ता दिखाया जा सकता है। उधर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पूर्व जिले में पुलिस विभाग पर कार्रवाई और कई कार्रवाईयों का अंदेशा है। जिससे पुलिस के आला अधिकारियों की भी बेचैनी बढ़ चुकी है। बता दें कि वर्तमान में गाजियाबाद में एक के बाद एक तीन थाने खाली हो गए हैं। जिसमें कौशांबी इंस्पेक्टर पर हुई कार्रवाई के बाद वह खाली चल रहा था। भोजपुर में अंडर टेÑनी सीओ शिक्षण कार्य पूरा हो चुका है। वहीं नंदग्राम के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने के बाद जिले में तीन थाने खाली हो गए हैं।