मुंबई| मशहूर जर्मन लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने गुरुवार को ‘ऑडी ए6 मैट्रिक्स’ लांच किया। ऐक्जीक्यूटिव सिडैन का यह विस्तार के साथ अपडेट किया गया संस्करण है। (indain market hindi news) दिल्ली और मुंबई में इसकी एक्स शो रूम कीमत 49,50,000 रुपये रखी गई है। इस साल ऑडी का यह 6ठा लांच है। कंपनी इससे पहले वर्तमान वर्ष में ऑडी आर 8 एलएमएक्स, ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक, ऑडी टीटी कूपे, ऑडी आरएस 6 अवांत और ऑडी क्यू 3 लांच कर चुकी है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने इस मौके पर कहा, “ऑडी ए6 मैट्रिक्स अभिनव टैक्नोलॉजी में नए मानक स्थापित करेगी, जिसने इस सिडैन को ज्यादा सक्षम, ज्यादा शक्तिशाली, ज्यादा इनट्यूटिव और ज्यादा परिष्कृत बना दिया है।”
इस कार के प्रोफाइल व डिजाइन की खासियतों में शामिल हैं- ऑडी मैट्रिक्स एलईडी हैडलाइट्स, सिग्नेचर सिंगलफ्रेम ग्रिल, नया इंजन व ट्रांस्मिशन और व्यापक अपडेट्स के साथ एक उन्नत इंफोटेनमेंट सिस्टम।
You must be logged in to post a comment Login