शिकागो| डॉलर में कमजोरी के बीच न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स खंड में सोने के वायदा भाव में वृद्धि दर्ज की गई। (international market news in hindi) सोने में लगातार पांचवें दिन तेजी रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 15.9 डॉलर या 1.44 फीसदी बढ़कर प्रति औंस 1,123.60 डॉलर दर्ज किया गया।
अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के स्तर को दिखाने वाला डॉलर इंडेक्स बुधवार को 0.96 फीसदी गिरावट के साथ 96.27 पर बंद हुआ है।
सोना और डॉलर के मूल्य एक-दूसरे के विपरीत दिशा में चलते हैं।
सितंबर डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 19.2 सेंट या 1.26 फीसदी बढ़कर प्रति औंस 15.476 डॉलर हो गई।
अक्टूबर डिलीवरी वाले प्लैटिनम की कीमत 7.6 डॉलर या 0.77 फीसदी बढ़कर 999.90 डॉलर प्रति औंस रही।
You must be logged in to post a comment Login