नई दिल्ली| मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में अप्रत्यक्ष कर वसूली 37 फीसदी बढ़ी है। (indian market news in hindi) यह बात वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में कही। सरकार की पूरक अनुदान मांगों को पारित करने का अनुरोध करते हुए जेटली ने लोकसभा में कहा, “प्रथम तिमाही में अप्रत्यक्ष कर 37 फीसदी बढ़ा है।”
मंत्री ने कहा कि कर वसूली बढ़ने से पूंजीगत खर्च और अवसंरचना निवेश बढ़ाने में सुविधा होगी।
जेटली ने कहा, “प्रथम तिमाही में पूंजीगत खर्च 17.6 फीसदी बढ़ा। अवसंरचना निवेश के लिए इस साल हम 70 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन कर सके हैं।”
प्रथम तिमाही में अप्रत्यक्ष कर वसूली 37.5 फीसदी बढ़कर 1,54,000 करोड़ रुपये हो गई।
वित्त मंत्री ने गत महीने कहा था कि गत वर्ष यह वसूली 1,12,000 करोड़ रुपये थी।
You must be logged in to post a comment Login