नई दिल्ली| तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन में सरकार की 10 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश प्रस्ताव में पेशकश से अधिक बोली लगी। (indian market hindi news) संस्थागत निवेशकों ने 1.43 गुना अधिक 27.85 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि ऑफर 19.42 करोड़ शेयरों का किया गया था।
छोटे निवेशकों ने हालांकि सीमा से कम बोली लगाई।
दोनों मदों में कंपनी ने कुल 24.28 करोड़ शेयर पेश किए थे, जबकि कुल बोली 28.74 करोड़ शेयरों के लिए लगी, जो 1.18 गुना अधिक है।
इस निर्गम के लिए आधार मूल्य प्रति शेयर 387 रुपये रखा गया था।
इस दर पर सरकार को इस विनिवेश से 9,500 करोड़ रुपये की आय होगी।
कंपनी ने छोटे निवेशकों के लिए जहां 4.85 करोड़ शेयर पेश किए थे, वहीं बोली सिर्फ 88.88 लाख शेयरों के लिए ही लगी।
कंपनी में अभी सरकार की हिस्सेदारी 68.57 फीसदी है।
सरकार मौजूदा कारोबारी साल में सरकारी कंपनियों के विनिवेश से 41 हजार करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके अलावा कुछ कंपनियों में प्रबंधन हस्तांतरण के जरिए 28,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
You must be logged in to post a comment Login