वाशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की अन्य देशों में अमेरिकी निवेश की सूची में भारत का अहम स्थान है। (international hindi news) क्योंकि दुनियाभर में आर्थिक विकास ओबामा की प्राथमिकता है। व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए बयान से यह जानकारी प्राप्त हुई।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव एरिक शुल्ट्ज ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया, “अमेरिका-भारत साझेदारी के संदर्भ में ओबामा अमेरिकी कंपनियों के सहयोग, उनके आर्थिक विकास और भारत में निवेश को लेकर बहुत उत्साहित हैं।”
उन्होंने कहा कि ओबामा के लिए आर्थिक विकास हमेशा एक प्राथमिकता रहेगी और आमतौर पर अन्य देशों में निवेश के जरिए यह जगजाहिर होता है। निवेश की इस सूची में भारत प्रमुख है।
यह पूछने पर कि किस तरह अमेरिका का निर्यात-आयात दोनों देशों के व्यापार संबंधों में भूमिका निभा रहा है। शुल्ट्ज ने कहा कि उन्हें पुख्ता तौर पर नहीं पता है कि एक्सिम ने विशेष रूप से भारत में कारोबार करने के लिए अमेरिकी कंपनियों को कितना ऋण और वित्तीय सहायता दी है।
उन्होंने कहा, “रिपबल्किन और डेमोक्रेट सांसदों द्वारा एक्सिम को मदद करने का कारण यह है कि यह अमेरिका में अमेरिकी कंपनियों के लिए आर्थिक विकास और रोजगार का इंजन है।”
एक्सिम को यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स और बोइंग व जनरल इलेक्ट्रिक जैसी बड़ी कंपनियों से मदद मिलती है। इसने वित्त वर्ष 2014 में अमेरिकी निर्यात को मदद करने के लिए 27.4 अरब डॉलर की आर्थिक मदद दी है।
You must be logged in to post a comment Login