चेन्नई| सोने के भाव में गत 16 वर्ष में पहली बार लगातार छठे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई। (indian market news in hindi) शुक्रवार को सोना प्रति ग्राम 2,356 रुपये पर बंद हुआ। एनएसी ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक एन अनंत पद्मनाभन ने आईएएनएस से कहा, “कीमत में वर्ष 2000 और 2001 में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी। उसके बाद यह सबसे लंबी अवधि की लगातार गिरावट है।”
उद्योग के जानकारों के मुताबिक, गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को कीमत प्रति ग्राम चार रुपये घट गई।
मद्रास ज्वेलर्स एंड डायमंड मर्चेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जयंतीलाल चल्लानी ने चेन्नई में आईएएनएस से कहा, “कीमतों में गिरावट जारी रहेगी। वैश्विक कीमत जब प्रति औंस करीब 1,080 डॉलर की खनन लागत के बराबर हो जाएगी, तब यह स्थिर हो सकती है, क्योंकि तब खनन कंपनियां उत्पादन रोक देगी।”
पीपी ज्वेलर्स के निदेशक राहुल गुप्ता ने नई दिल्ली में आईएएनएस से कहा, “कीमतें घट रही हैं, लेकिन बिक्री अधिक नहीं हो रही है। लोगों को और भी कीमत घटने की उम्मीद है।”
उन्होंने कीमतों में गिरावट का कारोबार पर पड़ने वाले असर के बारे में कहा, “गत 10 साल में सोने की कीमत सिर्फ बढ़ी है। अभी हम कीमत के स्थिर होने के बारे में सोच रहे हैं।”
दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 24,700 रुपये दर्ज की गई।
चल्लानी के मुताबिक, कीमत में गिरावट का आभूषण कारोबार पर कोई असर नहीं होगा, क्योंकि ये कारोबारी सोना संग्रह नहीं करते हैं।
You must be logged in to post a comment Login