नई दिल्ली| सरकार ने एक जनवरी 2015 से हर साल एक रुपये मूल्य के 15 करोड़ नोट छापने का फैसला किया है। यह जानकारी संसद में दी गई। (indian stock market news hindi) केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा, “सरकार ने 15 दिसंबर, 2014 की तिथि से गजट अधिसूचना जारी की थी, जिसके मुताबिक सिक्का अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक जनवरी 2015 से एक रुपये के नोट छापे जाएंगे।”
उन्होंने कहा कि सरकार ने हर साल 15 करोड़ ऐसे नोट छापने का फैसला किया है।
मंत्री ने सदन को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने एक, दो और पांच रुपये के नोट छापने बंद कर दिए थे, क्योंकि इन पर खर्च अधिक होता है।
उन्होंने साथ ही कहा, “फिलहाल दो और पांच रुपये के नोट छापने का कोई प्रस्ताव नहीं है।”
You must be logged in to post a comment Login