मुंबई| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। (indian stock market news hindi) प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 317.72 अंकों की गिरावट के साथ 25,714.66 पर और निफ्टी 88.85 अंकों की गिरावट के साथ 7,791.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 30.89 अंकों की तेजी के साथ 26,063.27 पर खुला और 317.72 अंकों या 1.22 फीसदी गिरावट के साथ 25,714.66 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,156.61 के ऊपरी और 25,657.56 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.45 अंकों की गिरावट के साथ 7,865.25 पर खुला और 88.85 अंकों या 1.13 फीसदी गिरावट के साथ 7,791.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,930.05 के ऊपरी और 7,777.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 83.16 अंकों की गिरावट के साथ 10,477.16 पर और स्मॉलकैप 17.06 अंकों की तेजी के साथ 10,711.73 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से दो सेक्टरों बिजली (1.64 फीसदी) और धातु (0.23 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (1.68 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.14 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.04 फीसदी), तेल एवं गैस (0.98 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.96 फीसदी)।
You must be logged in to post a comment Login