मुंबई| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूती दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72.50 अंकों की मजबूती के साथ 28,187.06 पर और निफ्टी 10.20 अंकों की मजबूती के साथ 8,543.05 पर बंद हुआ। (indian stoke market news) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.47 अंकों की गिरावट के साथ 28,089.09 पर खुला और 72.50 अंकों या 0.26 फीसदी मजबूती के साथ 28,187.06 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,263.35 के ऊपरी और 28,071.37 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.20 अंकों की गिरावट के साथ 8,510.65 पर खुला और 10.20 अंकों या 0.12 फीसदी मजबूती के साथ 8,543.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,563.95 के ऊपरी और 8,508.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मजबूती रही। मिडकैप 57.89 अंकों की मजबूती के साथ 11,330.91 पर और स्मॉलकैप 110.40 अंकों की मजबूती के साथ 11,941.20 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में मजबूती रही, जिसमें उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.37 फीसदी), बैंकिंग (0.99 फीसदी), वाहन (0.73 फीसदी), बिजली (0.73 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
बीएसई के चार सेक्टरों धातु (1.08 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.53 फीसदी), तेल एवं गैस (0.51 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.28 फीसदी) में गिरावट रही।
You must be logged in to post a comment Login