मुंबई| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 61.74 अंकों की गिरावट के साथ 28,236.39 पर और निफ्टी 24.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,564.60 पर बंद हुआ।(share market hindi news) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 28.98 अंकों की तेजी के साथ 28,327.11 पर खुला और 61.74 अंकों या 0.22 फीसदी गिरावट के साथ 28,236.39 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,335.67 के ऊपरी और 28,193.93 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (4.42 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.52 फीसदी), वेदांता (2.01 फीसदी), हिंडाल्को (0.92 फीसदी) और सन फार्मा (0.59 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (5.81 फीसदी), कोल इंडिया (3.61 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.38 फीसदी), बजाज ऑटो (1.46 फीसदी) और एनटीपीसी (1.33 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.85 अंकों की गिरावट के साथ 8,580.80 पर खुला और 24.05 अंकों या 0.28 फीसदी गिरावट के साथ 8,564.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,595.95 के ऊपरी और 8,552.70 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 28.06 अंकों की गिरावट के साथ 11,557.52 पर और स्मॉलकैप 17.21 अंकों की गिरावट के साथ 12,104.47 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से तीन सेक्टरों -तेल एवं गैस (1.97 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.46 फीसदी) और वाहन (0.07 फीसदी)- में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले चार सेक्टरों में प्रमुख रहे बिजली (1.47 फीसदी), धातु (0.92 फीसदी), बैंकिंग (0.74 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.49 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.33 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,362 शेयरों में तेजी और 1,577 में गिरावट रही, जबकि 102 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
You must be logged in to post a comment Login