साहिबाबाद में करहेड़ा मार्ग पर कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने भुवेंद्र यादव नाम के व्यक्ति पर हमला कर दिया। उन्होंने भुवेंद्र के हाथ में ब्लेड मारा और उनका मोबाइल छीन लिया। भुवेंद्र ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है, और पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
भुवेंद्र यादव करहेड़ा में अपने परिवार के साथ रहते हैं और दिल्ली के लक्ष्मीनगर में कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। वह रोज मेट्रो से दिल्ली से आते हैं। बुधवार को मेट्रो से उतरने के बाद वह मोहननगर से पैदल घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पहुंचे, दो बाइक सवार बदमाश पीछे से आए। उन्होंने भुवेंद्र के हाथ में ब्लेड मारा और मोबाइल छीन लिया। भुवेंद्र के शोर मचाने पर बदमाश भाग गए। ब्लेड से घायल भुवेंद्र को अस्पताल में भर्ती किया गया है। एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।