चार महानगरों के नगरायुक्तों ने आकर देखा कैसे रहा है गाजियाबाद नगर निगम संवर
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। जब कोई भी अधिकारी विजन के साथ किसी भी योजना को लेकर आता है तो फिर उस योजना का लाभ जहां जनता को मिलता है वहीं विभाग का भी नाम होता है। गाजियाबाद नगर निगम आज गार्बेज फैक्ट्री से लेकर सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट तक पूरे यूपी और देश में छा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गाजियाबाद आये तो वो विशेष रूप से गार्बेज फैक्ट्री देखने पहुंचे। जब मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद नगर निगम के नगरायुक्त महेन्द्र सिंह तंवर के इस विजन की तारीफ की तो फिर ये हुआ कि शनिवार को चार शहरों के नगरायुक्त गाजियाबाद आये और यहां के नगरनिगम की कार्यशैली को समझा। वसुन्धरा जोन के कोशाम्बी स्थित रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित कार्यक्रम में मथुरा के नगरायुक्त अनुनया झा, आगरा के नगरायुक्त निखिल, अलीगढ़ के नगरायुक्त गोरांग राठी, लखनऊ के नगरायुक्त डा. इन्द्रजीत गाजियाबाद आये और सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर विस्तृत चर्चा हुई। नगरायुक्त का था ऐसा प्रेजेंटेशन जिसने खींचा सबका अटेंशन
नगरायुक्त महेन्द्र सिंह तंवर ने जब सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी कार्यक्रम में गाजियाबाद को मॉडल के रूप में पे्रजेंटेशन के माध्यम से पेश किया। जिसमें गार्बेज फैक्ट्री, प्लास्टिक टूरिज्म, कचरे से आय की योजना, वेस्ट प्लास्टिक से सौंदर्यकरण योजना, निगम भूमि की चयनी करण योजना तथा अन्य कई योजनाओं को जो गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर को मॉडल के रूप में बनाने के लिए की जा रही है उन सभी योजनाओं को दशार्या गया जिसकी प्रशंसा आए हुए अतिथियों द्वारा की गई जिसमें मियावाकी पद्धति से कचरे के पहाड़ वाले स्थान पर लगाई जा रही पौधे की मुख्य रूप से सराहना की गई।
कचरा निस्तारण के साथ सीएनडी वेस्ट निस्तारण
पर भी हुई चर्चा
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अमृत अभिजात प्रिंसिपल सेक्रेट्री अर्बन डेवलपमेंट उत्तर प्रदेश सरकार, नेहा शर्मा स्टेट मिशन डायरेक्टर एसबीएम उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ राजेंद्र स्पेशल सेक्रेट्री अर्बन डेवलपमेंट, आशीष तिवारी सेक्रेटरी एम ओ ई एफ उत्तर प्रदेश सरकार, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एम ओ ई एफ मनोज सिंह तथा महापौर आशा शर्मा मंच पर उपस्थित रहे। जिनके द्वारा शहर के कचरा निस्तारण के साथ-साथ सीएनडी वेस्ट के निस्तारण पर भी विस्तृत चर्चा को सुना समस्त सुझावों को सुनने के उपरांत अतिथि के रूप में आए हुए वरिष्ठ अधिकारी गणों ने अपना अनुभव साझा किया कि किस प्रकार उत्तर प्रदेश के सॉलिड वेस्ट, लेगेसी वेस्ट का निस्तारण सरलता से किया जाना चाहिए ताकि इसको शुन्य किया जा सके।
वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट चर्चा पर सारांश
अमृत अभिजात प्रिंसिपल सेक्रेट्री अर्बन डेवलपमेंट उत्तर प्रदेश द्वारा सभी के सुझाव सुनने के उपरांत अपने वक्तव्य में शहर से सॉलि़ड वेस्ट तथा लेगीसी वेस्ट के निस्तारण हेतु श्रंखला की अंतिम टीम की ट्रेनिंग को अनिवार्य बताया है ताकि समस्या का शत प्रतिशत समाधान किया जा सके इसके साथ ही रीसायकल की योजना को सफल बताते हुए इंप्लीमेंट के लिए कहा गया कचरा पृथक्करण अनिवार्य बताते हुए उपस्थित जनों को जन जागरूकता अभियान करने के लिए कहा गया इसी प्रकार कचरे से इनकम जनरेट करने के कार्यों को भी सरहाय गया, अधिकारियों द्वारा सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के क्रम में जन जागरूकता अभियान को वृहद स्तर पर करने के लिए कहा गया ताकि जनता को उक्त योजनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी हो ताकि उनका सहयोग सरकारी संस्थाओं को प्राप्त हो सके जोकि सराहनीय होगा, इसी प्रकार सभी सम्मानित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपना मोटिवेट करते हुए वक्तव्य रखा गया।
नगर आयुक्त ने आए हुए अतिथियों के समक्ष मॉडल गाजियाबाद की दी प्रेजेंटेशन
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा गाजियाबाद को मॉडल के रूप में प्रेजेंटेशन के माध्यम से पेश किया गया जिसमें गार्बेज फैक्ट्री, प्लास्टिक टूरिज्म, कचरे से आय की योजना, वेस्ट प्लास्टिक से सौंदर्यकरण योजना, निगम भूमि की चयनी करण योजना तथा अन्य कई योजनाओं को जो गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर को मॉडल के रूप में बनाने के लिए की जा रही है उन सभी योजनाओं को दशार्या गया जिसकी प्रशंसा आए हुए अतिथियों द्वारा की गई जिसमें मियावाकी पद्धति से कचरे के पहाड़ वाले स्थान पर लगाई जा रही पौधे की मुख्य रूप से सराहना की गई।
मेयर और नगरायुक्त को मिली जब गजब गाजियाबाद की प्रशंसा
गाजियाबाद में आये बदलाव को अतिथियों ने देखा और इसके लिए उन्होंने इसका पूरा श्रेय गाजियाबाद नगरनिगम की मेयर आशा शर्मा और नगरायुक्त की प्रशंसा की। मेयर आशा शर्मा ने वेस्ट प्लास्टिक से बनी दीवार का उद्घाटन किया।
दीवार को गजब स्ट्रीट का नाम दिया गया बिसलरी हल्दीराम रेडिसन ब्लू तथा अन्य कंपनियों का विशेष सहयोग गाजियाबाद नगर निगम को किया गया। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा आए हुए अधिकारियों को इसकी विस्तृत जानकारी दी गई इसी क्रम में महापौर जी द्वारा ई वेस्ट मोबाइल वैन का भी हरी झंडी देकर शुभारंभ किया जिसके द्वारा क्षेत्र में ई वेस्ट को इकट्ठा किया जाएगा जोकि अटेरो कंपनी द्वारा संचालित की जाएगी।
महापौर ने विभिन्न शहरों से आये नगरायुक्तों और अधिकारियों को किया सम्मानित
महापौर आशा शर्मा द्वारा कार्यक्रम के अंतिम चरण में उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मोमेंटो भेंट कर उनका धन्यवाद किया गया साथ ही उपस्थित अधिकारी जनों को विश्वकर्मा कहकर संबोधित किया अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए महापौर द्वारा शहर में और संपूर्ण उत्तर प्रदेश में कचरा निस्तारण योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए कहा ताकि क्षेत्रवासियों को एक स्वच्छ सुंदर शहर दिया जा सके। कार्यक्रम के समापन से पूर्व महापौर द्वारा डॉ मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ अनुज उद्यान प्रभारी, रामवीर तंवर पोंड मैन, उत्सव शर्मा रीजनल आॅफिसर यूपीपीसीबी को शहर में बेहतर कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में दीपक अग्रवाल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंडो, चंद्रभूषण आई फॉरेस्ट, अमित विश्वास एमएसडब्ल्यूएम से, सौरभ अग्रवाल डिलोईट से, एके गुप्ता आरसीईयूएस से, वैशाली नंदन जीआईजेड से रुचिर राज ई से, श्यामलाल मनी नित से, आशीष आईपीसीए से, पासिम तिवारी एआईआईएलएसजी से, एसके निगम महुआ से, अंकित अग्रवाल जीरोन से, सुनप्रीत एमडी एचएचएस से, डॉ कल्पना प्रभजोत सोडी धीरज कपूर शिवम गोयल अमरेश अवस्थी रामवीर वीरेंद्र ओबरॉय गुरपाल जीवन हितेश खोसला तथा आशुतोष में अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। गाजियाबाद नगर निगम के समस्त अधिकारीगण अरुण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त, शिवपूजन यादव अपर नगर आयुक्त, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संजीव सिन्हा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज, मुख्य निर्माण अभियंता एनके चौधरी, तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए जिनके द्वारा नगर आयुक्त महोदय के निदेर्शानुसार कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना दायित्व निभाया गया।
अपर मुख्यसचिव ने की पौधारोपण की मियावाकी पद्धति की तारीफ
अपर मुख्यसचिव मनोज सिंह द्वारा कविनगर जोन में स्थित दयानंद पार्क का भी जायजा लिया गया। यहां पर उन्होंने विशेष रूप से मियावाकी पद्धति से लगाये हुए पौधों का जायजा लिया। उन्होंने गाजियाबाद नगरनिगम उद्यान विभाग के इस कार्य की तारीफ की। मौके पर मौजूद उद्यान प्रभारी डा. अनुज पॉड मैन, रामवीर तंवर, उत्सव शर्मा (रीजनल आॅफिसर), के कार्यों की सराहना की।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने लिखा सीएम को खून से पत्र
Ghaziabad: बुधवार को डासना नगर में एक बार फिर, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को अरेस्ट कर लिया गया था।...
Discussion about this post