वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। नगर निगम और नगरपालिका परिषद के चुनाव की तैयारी कर रहे दावेदार अब अपनी तैयारी को और तेज कर दें। जो मानकर चल रहे हैं कि चुनाव अगले वर्ष होगा तो इस बात को कन्फर्म कर लें कि चुनाव इसी वर्ष होगा। नगर निगम को सौ पार्षद और मेयर इसी वर्ष मिलेंगे। लोनी , मुरादनगर, मोदीनगर, खोड़ा मकनपुर में भी चुनाव इसी वर्ष होगा। यहां नगरपालिका अध्यक्ष इसी वर्ष चुने जायेंगे। चुनाव समय से होगा और अब इसकी तसदीक भी राज्य निर्वाचन आयोग से हो गयी है। ये चुनाव पूरे उत्तर प्रदेश में एक साथ होंगे। उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग का पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय के पास गुरुवार को आ गया। इस पत्र में नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली में परिसीमन के बाद मतदाताओं के बदलने और सत्यापन की कार्यवाही की जायेगी। नगरीय निकायों में परिसीमन हुआ है और परिसीमन के बाद कई मतदाता ऐसे हैं जो पहले दूसरे क्षेत्र में थे और अब निकाय क्षेत्र में आ गये हैं। कई मतदाता ऐसे हैं जो पहले निकाय क्षेत्र में थे और अब दूसरे क्षेत्र में चले गये हैं।
पांच अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बीएलओ करेंगे घर घर जाकर सत्यापन
नगरीय निकाय चुनाव की प्रशासनिक रणभेरी बज चुकी है। सितम्बर से काम शुरू होगा और अक्टूबर में फाईनल होगा। नवम्बर में अधिसूचना जारी होगी और दिसम्बर में चुनाव हो जायेगा। पांच अक्टूबर 20 अक्टूबर तक मतदान केन्द्रों पर सभी बीएलओ वार्ड के हिसाब से स्थानांतरित मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। सभी बीएलओ अपने अपने मतदान स्थल के सभी मतदाताओं के घर घर जाकर सत्यापन करके उन मतदाताओं का नाम लिस्ट में बढ़ायेंगे जो मौके पर निवास करते हैं । इसके अलावा जो मतदाता लिस्ट में हैं लेकिन दिये गये स्थान पर नहीं रहते हैं उनका नाम भी सूचि से काटा जायेगा। मतदाता सूचि में नाम से लेकर पते तक यदि कोई शुद्धि होनी है तो उसे भी बीएलओ करेंगे।