गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव वर्ष-2017 की तैयारियां शुरू कर दी हैं और प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों से दावेदारों की दावेदारी भी ले ली गई है। (ghaziabad latest news) पार्टी शीर्ष नेतृत्व को विधानसभावार जो दावेदारियां मिली हैं उनकी छटनी भी कर ली गई है और आगामी 10 अगस्त के बाद विधानसभा सीटों पर दावेदारी करने वाले नेताओं के इंटयव्यूह कराये जायेंगे। इंटरव्यूह के दौरान शीर्ष नेता दावेदारों ने उनकी भावी योजनाओं एवं विधानसभा सीट की स्थिति के संबंध में सवाल जबाव करेंगे, इसके बाद जो सपा नेता इंटरव्यूह में सफल रहेगा उसके नाम की भी घोषणा कर दी जायेगी। संभावना जताई जा रही है कि पार्टी उन्हीं दावेदारों को मैदान में उतारेगी, जो इंटरव्यूह के दौरान सफल रहेगा और जिसे अपनी विधानसभा सीट के बारे में बारिकी से जानकारी रहेगी। जनपद गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीट साहिबाबाद, लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर व शहर विधानसभा सीट पर करीब दो दर्जन से अधिक सपाईयों ने अपनी दावेदारी पार्टी शीर्ष नेतृत्व के समक्ष पेश की है। दो दर्जन नेताओं द्वारा की गई दावेदारी को पार्टी नेताओं ने छटनी भी कर लिया है और प्रत्येक विधानसभा सीट से तीन तीन प्रत्याशियों को चिन्हित किया गया है। साहिबाबाद विधानसभा सीट से वीरेंद्र यादव, पवन मावी, प्रहलाद शर्मा, शहर विधानसभा सीट से सागर शर्मा, इंद्रजीत सिंह टीटू, लोनी विधानसभा सीट से ईश्वर मावी,पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय औलाद अली के सुपुत्र असद अली, पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, मुरादनगर विधानसभा सीट से महानगर अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, दिशांत त्यागी, परवेज चौधरी, संतोष यादव, मोदीनगर सीट से रामआसरे शर्मा, प्रदीप शर्मा के नाम प्रमुख हैं। विधानसभा सीटों पर दावेदारी करने वाले दावेदारों की 10 अगस्त के बाद पार्टी शीर्ष नेतृत्व अग्नि परीक्षा लेगा और विधानसभावार प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जायेगी।
You must be logged in to post a comment Login