गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को कुचल दिया।(ghaziabad hindi news) आस-पास मौजूद लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि छात्र अमितेंद्र ए.के.जी. इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक के चैथे वर्ष का छात्र था। वह लैंडक्राफ्टहाउसिंग सोसायटी में एक किराए के मकान में रह रहा था। जब वह महरौली कट पर सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
You must be logged in to post a comment Login