गाजियाबाद। वर्ष-2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी दल रणनीति तैयार करने में जुट गये हैं। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने भी चुनाव संबंधी तैयारियों को शुरू कर दिया है। चुनाव की तैयारियों की बानगी बीते सोमवार को दिल्ली स्थित पंडारा रोड़ पर जब देखने को मिली जब स्थानीय सपा नेता सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले जहां श्री यादव ने स्थानीय सपा नेताओं को इशारों ही इशारों में बड़े बदलाव के संकेत दे दिए और पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार को तेज करें।
बीते सोमवार को सीएम अखिलेश यादव दिल्ली स्थित पंडरा रोड पहुंचे थे, जहां पर स्थानीय सपा नेता भी प्रमुखता से पहुंचे थे। सीएम के समक्ष कुछ सपाईयों ने पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद मलिक और पूर्व जिला उपाध्यक्ष राहुल चौधरी को दोबारा से संगठन की बागडौर सौंपने की मांग की, जिस वक्त सपाई संगठन में फेरबदल करने की मांग कर रहे थे, उस समय सीएम श्री यादव के साथ राशिद और राहुल दोनों साथ में थे।
सीएम ने सपाईयों को कहा कि चिंता मत करों बदलाव जल्द होगा, जल्द ही राशिद और राहुल को संगठन का दायित्व सौंपा जायेगा। इसके अलावा लंबे समय तक सीएम श्री यादव के साथ राशिद और राहुल की बातचीत हुई। लंबी बातचीत होने के बाद विरोधी खेमे में खलबली मची हुई है।
महानगर अध्यक्ष संजय यादव के समर्थन में भी कल व्यापारी नेता शिवशंकर राठी और अमरीश जैन बंटू समेत कई व्यापारी सीएम अखिलेश यादव से मिले, जहां श्री यादव ने कहा कि मामला राजनैतिक है और इस मामले में उनकी पूरी नजर है। आप चिंता मत करिये, जांच हो रही है मामले की मांच पूरी होने के बाद जो तथ्य सामने आयेंगे, उनके तहत ही कार्रवाई की जायेगी।
बीते सोमवार को सीएम अखिलेश यादव ने बातों ही बातों में सपाईयों को संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में संगठन में प्रदेश स्तर पर बदलाव किए जाएंगे। निष्क्रीय कार्यकर्ताओं को घर बैठाया जाएगा।
You must be logged in to post a comment Login