गाजियाबाद। लखनऊ में हुए कांग्रेस आंदोलन में पुलिस के लाठी चार्ज की घटना के बाद पार्टी हाईकमान ने यूपी के सभी जिला व महानगर अध्यक्षों की बैठक लखनऊ में बुलाई। (Congress party hindi news) कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री समेत दिग्गज नेताओं ने पार्टी कार्यकतार्ओं में जोश भरा।
उन्होंने यूपी में फिर बड़े आंदोलन की तैयारी के निर्देश दिए। नये निर्देश जारी करने के बाद पार्टी के आलाकमान नेताओं ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर पर काम करना होगा और जन समस्याओं की तरफ किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतनी होगी, तभी कांग्रेस आगामी 2017 विधानसभा चुनाव में अपने अस्तित्व को बचा सकेगी।
महानगर अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि पार्टी बैठक में 17 अगस्त को लखनऊ में लाठीचार्ज के बावजूद सफल रहे आंदोलन पर संगठन के नेताओं की सराहना की है। अब पार्टी जनपद व महानगर स्तर पर समस्याओं के खिलाफ विगुल फूंकेगी और बड़े आन्दोलनों को संचालित करेगी। प्रदेश सरकार के कार्यकाल में जनता का बुरा हाल हो गया है और जनता त्राहि त्राहि कर रही है और जनता की सुनने वाला कोई नहीं बचा है। सपा सरकार में गुंडे सरेआम जनता का शोषण कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश को साम्प्रदायिकता की आग में डालने की साजिश रच रही है। बसपा शांत बैठी हुई है और बसपा को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। ऐसे में कांग्रेस जनता के हितोें की लड़ाई लड़ेगी और जनविरोधी ताकतों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जायेगा। जनपद स्तर पर सभी कांग्रेसियों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
टल गई राहुल की बैठक
प्रदेश स्तर पर चलने वाले आन्दोलनों की भूमिका तैयार करने के लिए आयोजित बैठक स्थगित कर दी गई हैं। मथुरा में 11 व 12 सितंबर को प्रस्तावित राहुल गांधी की बैठक टल गई है। इस बैठक में वेस्ट यूपी के जिला और महानगर अध्यक्षों के साथ राहुल गांधी को बैठक करनी थी। फिलहाल बैठक स्थिगित होने के बाद आगामी बैठक की रूपरेखा तैयार करने की रणनीति तैयार की जायेगी। राहुल गांधी की हरी झंडी मिलने के बाद कांग्रेस योजनाबद्ध तरीके से आन्दोलनों को चलायेगी।
You must be logged in to post a comment Login