गाजियाबाद। गोविंदपुरम के आसपास का क्षेत्र निरंतर नये कार्मिशयल हब के रूप में तैयार हो रहा है। (ghaziabad latest news) हापुड रोड पर तैयार हो रहे कार्मिशयल हब में जहां अनाज मंडी पूर्णरूप से विकसित हो चुकी है, वहीं मार्बल मार्केट का भी निरंतर स्वरूप बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में कई बैंकों की शाखाएं यहां पर खुल चुकी हैं, साथ ही कई मल्टी लेबल कंपनियों के शोरूम यहां की शोभा
बढ़ा रहे हैं।
एक दशक के भीतर यहां पर कार्मिशयल गतिविधियों में तेज गति से इजाफा हुआ है, और कारोबार बढ़ने के साथ ग्राहकों की संख्या भी इधर आर्कषित हो रही है। ज्यादातर कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में उक्त क्षेत्र में कई मल्टी नेशनल कंपनियों के शोरूम भी यहां पर स्थापित होंगे, और लोगों के आर्कषण का केंद्र बिंदु गोविंदपुरम क्षेत्र रहेगा।
गोविंदपुरम अनाज मंडी को डेढ़ दशक पहले तैयार कर लिया गया था और पिछले छह सात वर्षो से यहां मंडी का कारोबार सुचारू रूप से किया जाने लगा है। जनपद गाजियाबाद के अलावा कई अन्य जिलों के किसान मंडी में अपनी फसलों को लेकर आते हैं, और अच्छे मुनाफे पर किसान की फसल यहां पर विक्रय कराई जाती है। गोविंदपुरम मंडी के बाहर बनी दुकानों पर पहले जहां यदा कदा मार्बल की दुकाने हुआ करती थी, वहीं अब पूरी मार्केट की अधिकांश दुकाने मार्बल मार्केट के रूप में तब्दील हो चुकी हैं। गोविंदपुरम मंडी की दुकानों के अलावा सड़क किनारे बनी दुकानों में मार्बल का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जाने लगा है। पहले जहां मार्बल के लिए लोगों को कालकागढ़ी चौक या फिर साहिबाबाद की ओर रूख करना पड़ता था, वहीं अब बड़ी तादाद में लोग गोविंदपुरम की ओर रूख करने लगे हैं।
इसके अलावा गोविंदपुरम में बड़ी कंपनियों के शोरूम भी खुल गये हैं। हापुड रोड पर एलजी शोरूम अपनी एक अलग ही पहचान कायम कर चुका है। आसपास क्षेत्र के कारोबार आने वाले लोगों को एलजी शोरूम की मुख्य पहचान बताते हैं, साथ ही सैमसंग कंपनी का भी एक आउट लेट यहां पर खुल गया है। इलेक्ट्रानिक और इलेक्ट्रीकल्स आइटम के लिए भी लोगों को अब दूर नहीं जाना पड़ता, सभी आइटम लोगों को थोड़ी दूरी तय करने के बाद आसानी से मिल जाते हैं।
कई बडेÞ बैंक की शाखाएं यहां पर खुल चुकी हैं, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आॅफ इंडिया, युनियन बैंक आॅफ इंडिया, सिंडीकेट बैंक आदि की शाखाएं हैं जहां पर लोग भारी तादाद में आते हैं और बैंक संबंधी कामकाज को पूरा करते हैं। इसके अलावा हापुड रोड पर कई बैकेंट हाल व फार्म हाउस भी बने हुए हैं जिससे लोग निरंतर आर्कषित हो रहे हैं। आने वाले दिनों में गोविंदपुरम कारोबार के क्षेत्र में अपनी एक नई पहचान बनायेगा, और एक बड़ा कारोबार यहां से संचालित होगा।
अब कोलार कंपनी का शोरूम भी यहां
गोविंदपुरम डिस्ट्रिक्ट सेंटर में जहां कई बडेÞ बैंक की शाखाएं हैं, वहीं एलजी शोरूम के साथ अब कोलार कंपनी ने भी अपना शोरूम यहां पर खोल दिया है। कोलार कंपनी रसोई चुल्हे, चिमनियों आदि के क्षेत्र में काम करती है और यहां पर कंपनी के एक से बढ़कर एक रसोई चूल्हे और रसोईघर में लगने वाली चिमनियां मौजूद हैं। इसके अलावा रसोई में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान भी शोरूम में उपलब्ध हैं। कोलार कंपनी की ओर से अत्याधुनिक जीवन शैली के आधार पर अपने उत्पादों को तैयार किया है, जिसमें प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर उत्पाद तैयार किये गये हैं।
बड़ी मार्केट के रूप में होगी विकसित
एक दशक के भीतर गोविंदपुरम मंडी और इसके आसपास के स्वरूप में अमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है। पहले जहां इक्का दुक्का दुकानें ही यहां की शोभा बढ़ाया करती थी, वहीं बड़ी कंपनियों के शोरूम के अलावा कई बड़ी दुकाने भी यहां खुल चुकी है। गोविंदपुरम के आसपास के क्षेत्र के बढ़ते दायरे का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले दिनों जीडीए की ओर से आवासीय और व्यवसायिक भूखंड नीलाम किये गये थे, जिनकी कीमतें सर्किल मूल्य से कहीं अधिक थी, और लोगों में नीलामी के दौरान हडकंप की स्थिति बनी हुई थी।
पॉश कालोनी में होने लगी है गिनती
गोविंदपुरम जीडीए योजना का ऐसा विकसित किया हुआ इलाका है जहां पर आवास एवं व्यवसायिक गतिविधियां काफी फल-फूल रही हैं। तमाम शैक्षिणिक स्थल यहां विकसित हो चुके हैं। ईजी-डे जैसी मल्टी नेशनल उपभोक्ता कम्पनियों ने भी यहां पर अपने आउटलेट खोल लिए हैं। एचडीएफसी बैंक की शाखा भी गौड होम्स सोसायटी के पास जल्द खुलने जा रही है। इसके अलावा आधा दर्जन बैंक, सीएनजी पेट्रोल पम्प, मधुबन बापूधाम योजना, एनडीआरएफ का बेस कैंप, पीएससी जैसी प्रमुख फोर्स भी इस क्षेत्र को एक अलग पहचान दे रही है। यह कहने में अतिश्योक्ति नहीं होगी कि जीडीए ने गोविंदपुरम के रूप में एक ऐसी योजना विकसित की है जो व्यापारियों से लेकर आमजन के लिए काफी मुफीद साबित हो रही है।
You must be logged in to post a comment Login