गाजियाबाद (करंट क्राइम)। देश के जाने माने दंत चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार के एसोसिएशन में जेपी अस्पताल में एक दिवसीय डेंटल एजुकेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह प्रोग्राम डॉ. प्रवीण कुमार द्वारा डेंटल जिज्ञासा केयर री-डिफाइन्ड द्वारा आयोजित किया गया था। रविवार को सुबह 9 बजे से चार बजे तक यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गेस्ट आॅफ आॅनर के रूप में डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. मनोज गोयल मौजूद रहे। वहीं सेक्टर-128 नोएडा के जेपी अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. अनुज अग्रवाल और डॉ. अथर्य राजगोपाल तथा डॉ. वैभव गर्ग वक्ता के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में डॉ. सुदर्शन डे, डॉ. आशीष गोयल, डॉ. कमलेंद्र भारद्वाज, डॉ. सोनल राघव, डॉ. गौतम लाल भी वक्ता के रूप में मौजूद रहे। यह कार्यक्रम केयर री-डिफाइन्ड, डेंटल जिज्ञासा, डेंसप्लाई द्वारा आयोजित किया गया था। बेहद सफल कार्यक्रम में चेहरे की सुंदरता, मुख का कैंसर, म्यूकोर्मिकोसिस री-हैबिलिटेशन, ओरल कैंसर और इसके उपचार के बारे में बताया गया।
एस्थेटिक जोनस इंप्लांट के बारे में जानकारी दी गई। राष्टÑीय स्तर पर आयोजित इस कार्यशाला में देश के विभिन्न हिस्सों से 100 डेंटिस्ट डॉक्टर्स ने भाग लिया।
इस कार्यशाला में जेपी अस्पताल के डिपार्टमेंट आॅफ डेंटल के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. प्रवीण कुमार ने पूरे कार्यक्रम को ओग्रेनाइज किया। इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट जेपी अस्पताल के सीईओ डॉ. मनोज लूथरा रहे। कार्यक्रम में ओरल सर्जन डॉ. अनुज अग्रवाल, ओरल सर्जन डॉ. आथर्या राजगोपाल, रूट कैनल स्पेशलिस्ट डॉ. वैभव गर्ग, ओन्को रेडिएशन स्पेशलिस्ट डॉ. सुदर्शन डे, ओन्को सर्जरी स्पेशलिस्ट डॉ. आशीष गोयल और डेन्टल जिज्ञासा डायरेक्टर डॉ. गौतम लाल ने भी अपने विचार रखे।

