गाजियाबाद। कांवड मेले को लेकर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। (ghaziabad latest news) कांवड यात्रा के दौरान इस बार जहां सुरक्षा के बंदोबस्त कडे रहेंगे, वहीं कांवड मार्ग पर पूरी तरह से निगरानी रखी जायेगी। कांवड मार्ग पर स्वयं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे और पल पल की जानकारी लेंगे। इसके अलावा श्री सिद्धपीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर में 11 अगस्त से कांवड़ मेले का शुभारंभ होगा। मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले लाखों कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंदिर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में महंत नारायण गिरि ने बताया कि मंदिर में 11 से लेकर 13 अगस्त तक शिवरात्रि का मुख्य मेला लगेगा। शिवरात्रि व्रत 12 अगस्त को होगा।
इसी दिन लाखों भक्त गंगाजल से भगवान दूधेश्वरनाथ का अभिषेक करेंगे। इसी दिन भगवान दूधेश्वर की आठ प्रहर की विशेष पूजा होगी। मंदिर परिसर में पहले से ही 16 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सिर्फ मुख्य द्वारा से ही सभी का आना-जाना रहेगा। सावन के चार सोमवार 3 अगस्त, 10 अगस्त, 17 अगस्त और 24 अगस्त को भगवान शिव का विशेष शृंगार किया जाएगा। जिसमें भव्य आरती और भोग की व्यवस्था होगी। कांवड़ उठाने का शुभ मुहूर्त 6 अगस्त से शुरू होगा। इस बार छह लाख के करीब मंदिर में भक्तों के आने की संभावना है।
मोबाइल चिकित्सालय की रहेगी व्यवस्था
कांवड मार्ग पर मोबाइल चिकित्सालय संचालित होंगे और कांवड़ियों को राउंड द क्लाक मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराई जायेगी। कांवड़ सेवा शिविरों पर भी चिकित्सकों औॅर मोबाइल अस्पताल के बारे में फोन नंबर और जानकारी रहेगी। यात्रा के दौरान एंबुलेंस और वैन में सभी दवाइयां और आपात किट मौजूद रहेंगी। इमरजेंसी के लिए डाक्टर-नर्स भी तैनात किए जाएंगे। आपात स्थिति से निबटने को एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
स्वाट टीम करेंगी कांवड़ियों की सुरक्षा
पंजाब में आतंकी हमले के बाद कांवड़ यात्रा की फुलप्रूफ सुरक्षा के लिए बड़ा बदलाव किया गया है। करीब 2.25 करोड़ कांवड़ियों की सुरक्षा वेस्ट यूपी के सभी जिलों की स्वाट टीम को सौंपी गई है। हालांकि पैरा मिलेट्री फोर्स, आरआरएफ, पीएसी और पुलिस फोर्स भी अलग से तैनात रहेगी। आईजी जोन स्वाट टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। उधर, कांवड़ यात्रा मार्ग पर 320 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां 24 घंटे पुलिस बल मौजूद रहेगा। हर बार की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रा पर आतंकी साया मंडरा रहा है। पंजाब में हुए आतंकी हमले से निपटने के लिए पंजाब की स्वाट टीम के जवानों को भेजा गया था। जिसे देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी रणनीति बदलते हुए स्वाट टीम को अलर्ट कर दिया गया। कांवड़ यात्रा की गिनती पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े धार्मिक आयोजनों में होती है।
यात्रा के दौरान रूट रहेगा डायवर्ट
कांवड़ यात्रा को लेकर इस बार नये सिरे से रूट चार्ट तैयार किया गया है। इस बार जहां मेले के दौरान भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्णरूप से प्रतिबंद्व रहेगा, वहीं हल्के वाहनों को भी चलने के लिए कोई अनुमति नहंी दी जायेगी। दिल्ली से अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर व बरेली की ओर जाने वाले वाहन दिल्ली में नोएडा मोड़ से गौतमबुद्धनगर, कासना, सिकन्दराबाद, बुलंदशहर व नरौरा होकर जाएंगे। मुरादाबाद से दिल्ली, गाजियाबाद को आने वाले भारी वाहन चन्दौसी, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद जाएंगे। बरेली, मुरादाबाद, रामपुर आने वाले वाहन जिला मुरादाबाद से कस्बा काठ, धामपुर, नगीना, बिजनौर, मीरापुर, मवाना मेरठ से खरखौदा, हापुड़, मवाना, से परीक्षितगढ़ किठौर, गढ़ से एनएच 24 पर पहुंचेंगे। हापुड़ व मेरठ से गढ़ के मध्य रामपुर जाने वाले भारी वाहन गढ़ चौपला से डायवर्ट कर बुलंदशहर, नरौरा, बबराला (बदायूं), बहजोई, चंदौसी (संभल), बिलारी मुरादाबाद, शाहबाद होते हुए रामपुर निकल जाएंगे। रामपुर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन जिला रामपुर के शाहाबाद से डायवर्ट कर बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा होकर जाएंगे।
ड्रोन की निगरानी में कांवड़ मार्ग
कांवड यात्रा के मद्देनजर पुलिस कप्तान धर्मेंद्र सिंह ने हरसांव पुलिस लाइन में एक बैठक आयोजित की और बैठक में कांवड से संबंधित तैयारियों पर संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह कांवड मेले के दौरान किसी तरह की कोई कोताही न बरते ताकि असामाजिक तत्व किसी तरह की कोई गडबड़ी न कर सकें। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ और ट्रांसपोर्टर्स से मदद मांगी। पुलिस अफसरों को निर्देश दिए कि अधिकारी पांच अगस्त से एनएच-58 पर कैंप करेंगे। व्हाट्स एप से भी कांवड़ यात्रा पर नजर रहेगी। कांवड यात्रा के मद्देनजर एसएसपी ने एक कमेटी बनाई है, इस कमेटी का हेड एसपी देहात को बनाया गया है। कमेटी में सीओ सदर, सीओ मोदीनगर और सीओ द्वितीय को शामिल किया गया है। एसपी देहात मोदीनगर में कैंप करेंगे। सिविल डिफेंस के 800 स्वयंसेवी भी रहेंगे। एसपी देहात ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है, जिससे मैसेज मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचेंगे।
You must be logged in to post a comment Login