गाजियाबाद। नगर निगम में इन दिनों अव्यवस्थाओं का बोल बाला है।(ghaziabad latest news)अव्यवस्थाओं का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है नगर निगम की गाड़ियों को लेकर जो कर्मचारी सड़कों पर हैं उनमें से अधिकांश के पास या तो लाइसेंस नहीं हैं, लाइसेंस हैं तो वह फर्जी है, सामान्य लाइसेंस पर भारी वाहनों को चलाया जा रहा है। यह सब खुलासा नगरायुक्त अब्दुल समद द्वारा कराई गई एक जांच के बाद सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि नगरायुक्त अब्दुल समद की जांच के बाद नगर निगम वाहन चालक संघ में हडकंप की स्थिति बनी हुई है, और मामले का पटाक्षेप करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। फिलहाल जांच रिपोर्ट को तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट तैयार करने के बाद रिपोर्ट को नगरायुक्त अब्दुल समद को सौंपी जायेगी। संभावना जताई जा रही है कि जो खामियां जांच रिपोर्ट में सामने आयेंगी, उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
नगर निगम गाजियाबाद में वाहन चालकों की संख्या 250 के आसपास है। पिछले दिनों नगरायुक्त अब्दुल समद ने निगम में कार्यरत चालकों के ड्राइविंग लाइसेंसों की जांच कराये जाने के आदेश जारी किये थे। नगरायुक्त अब्दुल समद के आदेशों के बाद जांच प्रक्रिया शुरू की गई तो बड़ी खामिया सामने आई। बड़ी संख्या में ऐसे चालक सामने आये जिनके लाइसेंस सामान्य बने हुए हैं, और वह निगम में भारी वाहनों को सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। कई चालक ऐसे भी मिले जिन्होंने अपने लाइसेंस बुलंदशहर जिले से बनवाये हुए हैं, जिनकी जांच कराई गई तो लाइसेंस फर्जी पाये गये। नगरायुक्त अब्दुल समद की जांच के बाद नगर निगम वाहन चालकों की पोल खुल गई है, और हडकंप की स्थिति बनी हुई है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी दिनों में जांच रिपोर्ट को पूरी तरह से तैयार करके नगरायुक्त अब्दुल समद को सौंप दिया जायेगा, और जिन चालकों की खामियां पाई गई हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
प्रत्येक जोन में हैं गडबड़ियां
नगर निगम में पांच जोन हैं, और प्रत्येक जोन में जो गाड़िया लगी हुई हैं उन्हें चलाने वाले चालक पात्रता की कसौटी पर खरे नहीं उतर रहे हैं। कविनगर, सिटी, विजयनगर, वसुंधरा और मोहननगर जोन में सड़कों पर दौड़ने वाले निगम वाहनों को चलाने वाले चालक नियमों के तहत पात्र नहीं हैं। आगामी दिनों में नगरायुक्त अब्दुल समद इस ओर क्या कठोर कार्रवाई करते हैं, यह तो आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा।
You must be logged in to post a comment Login