गाजियाबाद। पूर्व जनरल व स्थानीय सांसद वीके सिंह के रक्षाबंधन कार्यक्रम में बहनों ने बड़ी संख्या में भाईयों को राखी बांधी। (ghaziabad latest news) रक्षाबंधन के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सांसद वीके सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार सभी के जीवन में अलग महत्तव रखता है और भाई बहनों की सदैव रक्षा करने की प्रण लेते हैं। श्री सिंह ने इस मौके पर जनपद गाजियाबाद के रहने वाले लोगों को रक्षाबंधन की बधाईयां भी दी।
गोविंदपुरम स्थित एक बैंकट हाल में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपाईयों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व जनरल व सांसद वीके सिंह की धर्मपत्नी भारती सिंह ने स्थानीय भाजपाईयों के हाथ में राखियां बांधकर राखी बांधी। इसके अलावा भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने भी राखियां बांधी और रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे उल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर भाजपा नेता दिनेश गोयल, सरदार एसपी सिंह, महानगर महामंत्री अजय शर्मा, पूनम शर्मा समेत अनेक भाजपाई प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
गरीब बेसहारा मजदूरों के बच्चों ने भी बांधी राखियां
गाजियाबाद। गाजियाबाद सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी पदाधिकारियों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया और कार्यक्रम के दौरान गरीब बेसहारा मजूदरों के बच्चों ने एक दूसरे को राखियां बांधी और राखी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष मनजीत सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार बहनों की रक्षा के लिए बनाया जाता है और भाईयों को इस मौके पर हमेशा हर किसी की बहन की रक्षा का प्रण लेना चाहिए।
गुरूनानक कन्या इंटर कालेज में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में अध्यापिकाओं व प्रबंधक कमेटी पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
You must be logged in to post a comment Login